Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुठभेड़ में घायल हुआ शराब माफिया रमेश प्रधान, 31 संगीन धाराओं में दर्ज है मुकदमा

liquor mafia ramesh pradhan

liquor mafia ramesh pradhan

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में रविवार देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 25000 का इनामी शराब माफिया रमेश प्रधान पुलिस की गोली से घायल हो गया।

रमेश प्रधान दो दशक से पुलिस की नाक के नीचे शराब की तस्करी कर रहा था। शराब माफिया पर 31 मुकदमे दर्ज हुए लेकिन इस बार मुठभेड़ के बाद रमेश प्रधान को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।

दरअसल, मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र की पुलिस बिजली बंबा बाईपास पर चेकिंग कर रही थी। रविवार देर रात एक वैगनआर कार में 4 लोग सवार होकर बिजली बंबा की तरफ से आ रहे थे।

जेल से छूटे युवक की फर्रुखाबाद में हत्या, काली नदी में फेंका शव

तभी पुलिस ने चेकिंग के लिए रोकने की कोशिश की तो कार सवार लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से एक आरोपी घायल हो गया, जबकि तीन बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस ने जब घायल बदमाश की शिनाख्त की तो उसकी पहचान 25000 के इनामी कुख्यात शराब माफिया रमेश प्रधान के रूप में की गई।

पुलिस ने वैगनआर कार और उसमें 6 पेटी शराब बरामद कर ली। जिसके बाद घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। दो दशक से रमेश प्रधान पर कई बार कार्रवाई की गई।

बीजापुर हमला: यूपी के दो लाल भी हुए शहीद, परिजनों को 50 लाख रुपए की मदद

लेकिन उसके बावजूद वह शराब का धंधा बदस्तूर चलाता रहा। अब मुठभेड़ के दौरान रमेश प्रधान की गिरफ्तारी की गई है और पुलिस उसे जेल भेजने की तैयारी में है।

Exit mobile version