भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन ने गुरुवार को गोरखपुर की पहचान बन चुके रामगढ़ताल की खूबसूरती देखकर मंत्रमुग्ध हो गए।
उन्होंने जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन से इस ताल को स्वच्छ व और सुंदर बनाने की इच्छा जताई। राजदूत ने जिलाधिकारी से कहा है कि इस संबंध में वह मुख्यमंत्री से बात कर लें। सरकार की सहमति मिलेगी तो फ्रांसीसी तकनीक से वहां की कंपनी इस प्राकृतिक ताल को स्वच्छ करेगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार के साथ मिलकर फ्रांसीसी कंपनियां दो ताल को स्वच्छ करने का काम कर रही हैं।
अब भारत में 26/11 जैसा आतंकवादी हमले जैसे हमले को अंजाम देना नामुमकिन : राजनाथ
गोरखनाथ मंदिर से निकलने के बाद फांस के राजदूत ने महिला अधिकारी ओलीविया के साथ शहर का एक चक्कर भी लगाया और जगह-जगह निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी ली। इसपर जिलाधिकारी ने बताया कि सड़कों के चौड़ीकरण से लेकर विकास के कई तरह के काम चल रहे हैं। शहर में भ्रमण के दौरान इमैनुएल रामगढ़ताल के किनारे भी पहुंचे। जिलाधिकारी ने उन्हें नया सवेरा प्रोजेक्ट के तहत बनी पूरी जेट्टी का भ्रमण कराया।
फ्रांसीसी राजदूत ने कई स्थानों पर फोटो भी खींची। उन्होंने ताल की सुंदरता की सराहना करते हुए फ्रांसीसी तकनीक के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि दिल्ली में फ्रांस की कंपनियां, वहां की सरकार के साथ मिल कर दो ताल को स्वच्छ करने का काम कर रही हैं। उस तकनीक से रामगढ़ताल के पानी को स्वच्छ कर कुछ हिस्सा पीने के रूप में प्रयोग किया जा सकता है, बाकी हिस्सा ताल में चला जाएगा। ताल का पानी स्वच्छ होने के साथ ही इसकी सुंदरता और भी बढ़ जाएगी। जिलाधिकारी ने यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री के सामने रखने को कहा है।
CM योगी ने आंवले के पेड़ के नीचे प्रसाद ग्रहण कर एकादशी व्रत का किया पारण
इमैनुअल ने बताया कि डीएम ने आश्वस्त किया कि वह इस संबंध में मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे।
इमैनुअल ने नौका विहार पर 7 मिनट का वक्त बिताया और यादगार के तौर पर फोटो भी खिंची और खिंचवाई। चूंकि इमैनुअल 9 बजे ही गोरखनाथ मंदिर से निकल गए थे। ऐसे में एयरपोर्ट जाने से पहले उनके पास काफी वक्त था। इसलिए साथ आई महिला अधिकारी ओलीविया के साथ मंदिर से निकलने के बाद शहर भ्रमण की इच्छा व्यक्त की थी। डीएम ने उन्हें लेकर शहर दिखाया। तमाम स्थान पर हो रहे निर्माण कार्यों के अवगत कराया। सड़कों के चौड़ीकरण से लेकर एम्स, प्राणी उद्यान, प्रेक्षागृह, खाद कारखाना समेत भविष्य में प्रस्तावित विकास कार्यो से भी अवगत कराया।