Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुतली बम की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक, मचा हड़कंप

Ramkishore Dogane

Ramkishore Dogane

भोपाल। हरदा के कांग्रेस विधायक रामकिशोर दोगने (Ramkishore Dogane) नकली बम की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे। पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट मामले को लेकर विपक्षी दल के विधायक ने गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना दिया। कहा कि 4 लाख रुपए मुआवजे और कलेक्टर एसपी को हटाने से कुछ नहीं होगा। बता दें कि हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट (Harda Blast) के बाद राज्य सरकार ने कलेक्टर ऋषि गर्ग को हटा दिया है। वहीं, एसपी संजीव कुमार कंचन को हटाकर भोपाल हेडक्वार्टर भेज दिया है।

दरअसल, विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सदन में हरदा ब्लास्ट का मुद्दा गूंजेगा। विपक्ष ने सरकार इसके लिए पूरी तैयारी की है। इसी रणनीति के तहत आज विधानसभा पहुंचे हरदा से कांग्रेस विधायक (Ramkishore Dogane) ने अनोखे तरीके से विरोध जताया है।

कांग्रेस विधायक दोगने (Ramkishore Dogane) ने कहा, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। बीजेपी नेता कमल पटेल के संरक्षण में फैक्ट्री चल रही थी। लोगों के जीवन तबाह हो गए हैं। सरकार को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए।

मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस लाई ब्लैक पेपर, खरगे ने कहा- जब सीएम थे लोगों को भड़काया

उधर, पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल का कहना है कि आरोपी पटाखा फैक्ट्री मालिक राजू और मुन्ना पटेल के भाई मन्नी को कांग्रेस विधायक आरके दोगने का संरक्षण है।

Exit mobile version