Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आज रामनवमी पर भगवान रामलला का होगा सूर्य तिलक, यहां पर देख अलौकिक दृश्य

Ramlala

Ramlala

अयोध्या। आज रामनवमी (Ram Navami) के अवसर पर भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में बड़ी संख्या में लोग देश-दुनिया से पहुंच रहे हैं। राम भक्तों के आगमन को देखते हुए लोगों के ठहरने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। इसके सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन की सभी व्यवस्थाएं पहले से ही सुचारु रूप से चल रही हैं। वहीं, भगवान रामलला (Ramlala) के प्राकट्य बेला में मध्याह्न उनकी प्रतिमा के ललाट पर सूर्याभिषेक (Suryabhishek) होगा।

रामनवमी (Ram Navami 2024) के अवसर पर भगवान के दर्शन के लिए भारी संख्या में लोग अयोध्या रात को ही पहुंच गए और घाट के पास स्नान किया। रामलला के दर्शन साढ़े तीन बजे से शुरू हो गए। अयोध्या में पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। यहां सरयू घाट पर सरयू आरती की गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। भक्तों ने स्नान करने के बाद पूजा-अर्चना की और फिर रामलला (Ramlala) के दर्शन के लिए कतार में लग गए।

सूर्याभिषेक के समय में बदलाव

आज भगवान रामलला (Ramlala) के सूर्याभिषेक (Suryabhishek) के समय में थोड़ा बदलाव कर दिन में 12.16 बजे तय किया गया है। दरअसल, सूर्याभिषेक के लिए मंगलवार को भी मध्याह्न अंधेरे में ट्रायल किया गया था। इस ट्रायल के लिए मध्याह्न 12 बजे के चार मिनट पहले 11.56 बजे आरती शुरू कराई, लेकिन सूर्य की रश्मियां सटीक रूप से ललाट के मध्य न पड़ने के कारण सूर्याभिषेक के समय में थोड़ा बदलाव किया गया है।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली रामनवमी, इन संदेशों के साथ अपनों को दें शुभकामनाएं

रामनवमी पर सूर्याभिषेक (Suryabhishek) का समय दिन में 12.16 बजे तय किया गया है। इस दौरान तकरीबन 4 से 6 मिनट तक रामलला की मूर्ति के मस्तक पर सूर्य तिलक किया जाएगा। यानी सूर्य की रोशनी रामलला पर इस तरह पड़ेंगी, मानो भगवान राम को सूर्य तिलक लगाया हो। भक्त दूरदर्शन व अपने मोबाइल पर ही सूर्याभिषेक का सीधा प्रसारण देख सकेंगे।

Exit mobile version