Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रामपुर प्रशासन ने सपा कार्यालय को किया सील, स्कूल को भी करवाया जा रहा है खाली

Rampur

Rampur administration sealed SP office

रामपुर। जिला प्रशासन (Rampur District Administration) ने रामपुर पब्लिक स्कूल (Rampur Public School) के साथ ही समाजवादी पार्टी  के दफ्तर को भी सील कर दिया गया है। प्रशासनिक टीम ने शुक्रवार सुबह रामपुर पब्लिक स्कूल (Rampur Public School)  पहुंची। इसके बाद स्कूल की छुट्टी कर दी गई। अफसरों ने पूरे इलाकों का दौरा किया। वहां मौजूद कर्मचारियों ने सामान को समेटने के साथ उसे शिफ्ट करना शुरू कर दिया है।

शाम करीब चार बजे समाजवादी पार्टी दफ्तर (Samajwadi Party Office) भी सील कर दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में अफसर मौजूद रहे। सपा कार्यालय को सील करने के दौरान उनकी कार्यकर्ताओं से बहस भी हुई। इससे माहौल गर्मा गया। समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां के कब्जे से शिक्षा विभाग की जमीन को मुक्त कराने की मोहलत गुरुवार को खत्म हो गई थी। स्कूल की ओर से मोहलत की अवधि बढ़ाए जाने की मांग की गई लेकिन प्रशासन ने इनकार कर दिया।

इसके बाद रामपुर पब्लिक स्कूल (RPS) का फर्नीचर और अन्य सामान हटाए जाने का काम शुरू कर दिया गया था। इसके बाद स्कूली छात्राओं को छुट्टी दे दी गई। इससे पहले बृहस्पतिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक (District School Inspector) और बीएसए (BSA) आरपीएस (RPS) पहुंचे और स्कूल के सामान की शिफ्टिंग का जायजा लिया।

पटाखा बनाते समय हुआ विस्फोट, चार किशोर झुलसे

प्रदेश कैबिनेट की 31 अक्तूबर को हुई बैठक में जौहर ट्रस्ट को 30 साल की लीज पर आवंटित शिक्षा विभाग की 41181 वर्ग फुट की जमीन की लीज को खारिज कर दिया था।  कैबिनेट से इस फैसले का प्रस्ताव पारित होने के बाद अब इस संबंध में पिछले सप्ताह विस्तृत आदेश जारी कर दिया था।

अपर मुख्य सचिव के आदेश के बाद जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने मुख्य विकास अधिकारी नंद किशोर कलाल की अध्यक्षता में कमेटी गठित की थी, जिसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली ने जौहर शोध संस्थान के प्रबंधक (Manager of Jauhar Research Institute) को दो नंबबर को नोटिस भी जारी कर दिया था।

Exit mobile version