Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Rampur By-Election: 28वें राउंड में बदल गया गेम, 10 हजार वोटों से बीजेपी हुई आगे

Azam Khan

Azam Khan

रामपुर। उत्तर प्रदेश की चर्चित रामपुर विधानसभा सीट (Rampur By-Election) पर हुए उपचुनाव में सियासी तस्वीर बदलती दिख रही है। 28वें राउंड की काउंटिंग के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आकाश सक्सेना (Aakash Sexsena) ने सपा कैंडिडेट आसिम राजा पर करीब 10 हजार वोटों की बढ़त बना ली है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, आकाश सक्सेना को 54,014 और आसिम राजा को 44,112 वोट मिले हैं और दोनों प्रत्याशियों के बीच मतों का अंतर 9,902 हो गया है। बदलती सियासी तस्वीर बहुत कुछ इशारा कर रही है।

इसकी वजह यह है कि शुरुआत में पिछड़ने के बाद आसिम रजा ने शानदार वापसी की थी और लगातार आकाश सक्सेना पर बढ़त बनाए हुए थे। हालांकि, अब बीजेपी कैंडिडेट ने शानदार वापसी की है।

डिंपल की जीत के बाद अखिलेश ने शिवपाल को सौंपा सपा का झंडा, प्रसपा का हुआ विलय

बता दें कि आजम खान (Azam Khan) की यह परंपरागत सीट रही है और इसके नतीजे पर हर किसी की नजर है। आजम खान की विधानसभा सदस्यता रद्द होने पर यहां उपचुनाव हुआ था। ऐसे में आजम की प्रतिष्ठा से इस सीट से जुड़ी है।

Exit mobile version