Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रामपुर शहर विधायक डॉ. तंज़ीन फात्मा विधानसभा सत्र में पहुंची, दिग्गजों ने की मुलाकात

डॉ. तंज़ीन फात्मा भी विधानसभा सत्र में पहुंची

डॉ. तंज़ीन फात्मा भी विधानसभा सत्र में पहुंची

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन संयुक्त सत्र को राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल के सम्बोधित किया। इस दौरान सपा विधायकों ने जमकर हंगामा काटा। विधानसभा के बाहर भी विधायकों और कार्यकर्ताओं ने कृषि बिलों का विरोध करते हुए किसानों के समर्थन के नारेबाजी ही। इसके साथ योगी सरकार के तरफ से रामपुर के सांसद आज़म खान और उनके परिवार पर दर्ज मुकदमों व जेल में बन्द किए जाने को लेकर प्रदर्शन किया।

किसानों के ‘रेल रोको’ आंदोलन के मद्देनजर यूपी सरकार अलर्ट

यही हाल सदन के अंदर भी रहा जहां सपा विधायकों ने हाथों में तख्तियां लिए सदन का बहिष्कार करते हुए जमकर विरोध जताया। सरकार व उसकी नीतियों को लेकर सदन में जमकर नारेबाज़ी की। हालांकि कोविड-19 महामारी प्रकोप से निकलकर लम्बे समय के बाद हुए विधानसभा सत्र में 34 मुकदमों में जमानत मिलने के बाद 10 महीने सीतापुर जेल में रही सपा सांसद आज़म खान की पत्नी रामपुर शहर विधायक डॉ. तंज़ीन फात्मा भी सत्र में पहुंची। जहां पर सपा विधायकों के अलावा सभी दिग्गजों ने भी मुलाकात कर हालचाल जाना। इस दौरान प्रसपा अध्यक्ष और पूर्व मंत्री शिवपाल यादव भी शामिल रहे। सत्र के दौरान बिलारी से विधायक फहीम इरफान भी तंज़ीन फातिमा के साथ मौजूद रहे।

Exit mobile version