Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रामपुर : प्राइवेट गाड़ी से किसान के भेष में मंडी पहुंचे DM, मिल रही थी शिकायतें

किसान के भेष में डीएम रामपुर

किसान के भेष में डीएम रामपुर

रामपुर। किसानों के धान को खरीदने के लिए शासन द्वारा मूल्य निर्धारित कर दिए गए हैं और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी क्रय केंद्रों को निर्देशित किया गया है। जबकि रामपुर में लगातार क्रय केंद्रों की व्यवस्थाओं में अनियमितता की शिकायतें मिल रही थी। जिसके चलते शिकायतों की जांच करने और क्रय केंद्रों की ज़मीनी हक़ीक़त जानने के लिए जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने किसी फिल्म के अभिनेता की तरह किसान का भेष बनाया और क्रय केंद्र जा पहुंचे।

क्रय केंद्र से आधा किलोमीटर पहले ही सरकारी वाहनों के क़ाफिले से उतरकर निजी वाहन से किसान के भेष में क्रय केंद्र पर दस्तक दी। जहां कोई उन्हें कोई पहचान नहीं पाया और उन्होंने वहां मौजूद किसानों, खरीदारों और क्रय केंद्र प्रभारियों से व्यवस्थाओं के बारे में जाना। जिसमें कई क्रय केंद्रों पर उन्हें अनियमितताएं मिली, थोड़ी ही देर में जब सबको पता चला की खुद जिलाधिकारी किसान के भेष में खड़े धान का भाव ताऊ कर रहे हैं तो कर्मचारियों के पैरों तले से जमीन खिसक गई और वह अपनी गलती छुपाते नजर आए। फिलहाल जिलाधिकारी ने दो क्रय केंद्रों पर अनियमितताएं पाए जाने पर के क्रय केंद्र ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए तो दूसरे क्रय केंद्रों पर कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय जांच कर कार्यवाई को कहा ।

इस संबंध में जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि धान की खरीद शुरू हो चुकी है,सभी केंद्र ऑनलाइन हो चुके हैं और सभी केंद्रों पर खरीद भी शुरू हो चुकी है। कुछ शिकायतें आ रही थी कुछ केंद्रों की,खासकर की मंडियों की, एक शिकायत पर हमने कुछ समय पहले मिलक मंडी पर बाहर जो खरीद हो रही थी उस पर जुर्माना लगाया था।उन लोगों पर कार्रवाई भी की। इसके बावजूद अभी भी किसानों की शिकायत यह थी कि उनसे 1100  से लेकर 1400 के बीच खरीद की जा रही है, तो इसको देखना बहुत जरूरी था। क्योंकि जब हम सरकारी खरीद में इनको इतना दे रहे हैं इतनी सुविधाएं दे रहे हैं तो क्यों ऐसा हो रहा है इसी को देखने और सच्चाई जानने निकला तो पता चला कि खरीद केंद्र के अंदर तो धान तोल हो रही है लेकिन केंद्र के बाहर जो ट्रैक्टर लाइन में लगते हैं क्योंकि जब धान आता है तो उसमें नमी रहती है उसके बाद धान को सुखाने के लिए कुछ समय दिया जाता है और वहां जगह दी जाती है। उस दौरान जितने लोगों की लाइन लग जाती है जो प्राइवेट व्यापारी हैं उनके लोग लग जाते हैं और किसानों को बहला-फुसलाकर विभिन्न दामो पर धान खरीद लेते हैं और वह दाम काफी कम होता है।

हाथरस केस : कड़ी सुरक्षा में लखनऊ रवाना होगा पीड़ित परिवार, कल हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

यहाँ तक कि 400-500 रुपए कम होता है। मैंने खुद कई सारी जगहों पर घूम कर लोगों से बातचीत करके किसानों से और जो लोग खरीद करने वाले हैं उनसे बात करके इस चीज को देखा है सारे अधिकारी को बुलाया है और एक्शन के लिए बोला है। अगर कोई किसान से कम दाम पर खरीद करेगा और उसको बहला-फुसलाकर या जबरदस्ती करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे, और आज दो खरीद केंद्रों पर कार्रवाई की है। तहसील मिलक में भी कार्रवाई की और यह भी व्यवस्था कर रहे हैं कि किसान जो खरीद केंद्र है वह किसानों को न सिर्फ दिखे बल्कि सीधे एंट्री पा सके। और बीच में कोई मीडिएटर न हो इसके लिए कमेटी भी बना रहे हैं। कहा कि हम हर जगह रोड पर निगरानी रखेंगे और अगर कहीं भी कोई किसान से सौदा करता हुआ पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।

जिलाधिकारी ने किसान के भेष में पहुंचने के बारे में बताते हुए कहा अगर सच जानना था हमें तो सामान्य व्यक्ति की तरह जाना जरूरी था इसलिए मैं एक प्राइवेट गाड़ी से गया इसलिए किसान बनकर गया था अगर किसान बनकर नहीं जाता तो कोई मुझसे बात नहीं करता न सौदेबाजी करता बल्कि कई किसानों से भी सौदेबाजी की जो सौदेबाजी करने वाले लोग थे उनसे भी बात की यह समझना जरूरी था कि किस तरह से किसान ठगा जा रहा है या हमारे सेंटर के लोग तो उनसे नहीं मिले हुए हैं।

बिहार : भाकपा माओवादी के दो उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद

खरीद केंद्रों पर इसलिए भी जाना बहुत जरूरी था लेकिन इतना जरूर है कि अगर स्लो धान की खरीदारी होगी तो निश्चित तौर पर प्राइवेट लोगों को मौका मिल जाता है जिसमें वह किसानों को बरगला सकते हैं इसलिए हम अब कांटे भी बढ़ा रहे हैं और तोल सीधे किसान को दिखे। धान सुखाने की व्यवस्था करने के लिए भी हमने कहा है क्रय केंद्रों के पास धान सुखाने की जगह उन्हें दी जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों के किसानों के हम धान ले सकें।

आज औचक निरीक्षण के उपरांत एक किराए केंद्र के ठेकेदार पर एफआईआर के निर्देश दिए गए हैं एक क्रय केंद्र पर एक भी व्यक्ति मौजूद नहीं था उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही कर रहे हैं और बाकी जगहों पर पहले हम व्यवस्था बनाएंगे। उसके बाद सारे उप जिलाधिकारी को तहसीलदार को हमने बोल दिया है कि आगे भी मैं ऐसे ही इंस्ट्रक्शन करूंगा। आगे भी इस तरह से क्रय केंद्रों पर पहुंचूंगा और अगर इस तरह से व्यवस्था मिलती है तो तहसील के लोगों के खिलाफ कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा निश्चित तौर पर इसमें राइस मिलर्स इंवॉल्व रहते हैं जिसके लिए हमने अब एक कमेटी की व्यवस्था की है जो इन पर निगरानी करेगी और अगर कोई राइस मिलर इसमें इंवॉल्व पाया जाएगा तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version