जिला प्रशासन की ओर से बापू मॉल में लगे दिवाली मेले में माटी कला से जुड़े शिल्पकारों के उत्साहवर्धन हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सीडीओ रामपुर गजल भारद्वाज ने अपने हाथों से दीपक बनाकर शिल्पकारों का उत्साहवर्धन किया। कई स्कूलों के बच्चे भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
सीडीओ गजल भारद्वाज ने बताया कि बापू मॉल में लगे दिवाली मेले में कई स्कूलों के बच्चों की टीम्स बुलाई है और यहाँ के लोकल उत्पादों का विज़िट करा रहे हैं जिसमें हमने सीखा कि यहाँ के कुम्हार कितनी मेहनत और धैर्य से दिये बना रहे है और कितने बैलंस और बारीकी की आवश्यकता पड़ती है।
स्कूल के जो बच्चे हैं वो देखें कि कुम्हार कितनी मेहनत से दिये बना रहे हैं मैंने भी दिये और कलश बनाये और देखा कि कितना समय लगेगा सीखने में बच्चों ने भी दिये बनाये।
रेप पीड़िता के परिजनों को फंसाने के लिए कर दी अपने भाई की हत्या, गिरफ्तार
सीडीओ ने सन्देश दिया और अपील की मिट्टी के दिये इस बार दिवाली पर यहीं मेले से ख़रीदे और सभी लोग मिट्टी के दियो से दिवाली मनाएं। और स्कूल के बच्चों को भी यही मैसेज दे रहे हैं कि गांवों में दिये बनते हैं लेकिन जब उसको ख़ुद हाथ से करके देखते हैं तो अलग फीलिंग होती है और उस प्रोडक्ट से भी लगाव होता है।
यही संदेश है कि दिवाली जो है मुख्यमंत्री ने भी घोषणा की है जो लोकल प्रोडक्ट बनाएं और ख़रीदें। इसीलिए इस मेले का आयोजन किया गया है कि रामपुर के जो लोकल प्रोडक्ट्स हैं दूरदराज़ गांवों में बनते हैं उन्हें कैसे प्रमोट करें। जिसके लिए बहुत अच्छा माहौल बना हुआ है।