रामपुर। पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा जनपद में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना मिलक पुलिस के द्वारा बाबा ढाबा के पीछे से 05 अभियुक्तों इशरत पुत्र जुम्मन नि0 ग्राम बड़ी गौरामई थाना कादर चैक,बदाँयू।
ह्रदेश कुमार पुत्र महेशचन्द्र नि0 लोहापट्टी भोलानाथ थाना मिलक,सर्वराज पुत्र सुरेश सिंह नि0 ग्राम ठाकुरद्वारा थाना पटवाई, रामपुर,संजय पुत्र विजय शंकर तिवारी नि0 ग्राम करैंका थाना सकरन,सीतापुर,शाहरोज पुत्र रईस नि0 ग्राम ताशका थाना सिविल लाइन को चोरी की दो होण्डा सिटी कार एक मारूति ईको व दो मोटर साईकिल पांच फर्जी आधार कार्ड व 5 फर्जी नम्बर प्लेट के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि यह वाहन भी चोरी के है जो दिल्ली व नोएडा से चोरी किये हैं।
पेट्रोल-डीजल के दाम 11वें नहीं हुआ कोई बदलाव, जानिए अपने शहर के रेट
फर्जी आधार कार्ड अपनी पहचान छुपाने के लिए इस्तेमाल करते हैं और फर्ज़ी नम्बर प्लेट, इंजन नम्बर व चैसिस नम्बर खुर्दबुर्द करके बेचते हैं। जबकि पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की कुंडली खंगाल रही है।इनके विरुद्ध मु0अ0सं0 382/2020 धारा 419, 420, 468, 471, 413, 414 भादवि व 41/102 सीआरपीसी बनाम इशरत आदि 05 नफर के अन्तर्गत कार्यवाही की जा रही है।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना मिलक पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली है उन्होंने 5 वाहन चोरों का एक गैंग पकड़ा है और इन वाहन चोरों से दो होंडा सिटी कार एक ईको कार और दो मोटरसाइकिल इस तरह से तीन चार पहिया वाहन और दो, दो पहिया वाहन बरामद हुए हैं।
बस और ट्रक की टक्कर में दो बच्चे समेत सभी 17 लोगों की मौत
इनसे पूछताछ के बाद इन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है और साक्ष्य के क्रम में आगे की कार्रवाई की जा रही है।