रामपुर। (मुजाहिद खान): अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रमों के तहत इम्पैक्ट कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, थूनापुर की टॉपर छात्रा महक बी को थानाध्यक्ष भोट बनाया गया।
इम्पैक्ट कॉलेज की डी०एल०एड० की छात्रा महक बी ग्राम सनकरा की रहने वाली है और महक बी को थानाध्यक्ष की सरकारी जीप से पूरे प्रोटोकॉल के साथ थाना भोट लाया गया जहाँ उन्होंने थानाध्यक्ष का चार्ज सम्भाला। इस मौके पर उनके साथ इम्पैक्ट कॉलेज की दूसरी टापर छात्राएं भी मौजूद रहीं जिनमें रुफैदा खालिद, टीना, सृष्टि, अमन शाजली, रूहम, अगना रफ़ीक, सना आदि रहीं इन छात्राओं को सब-इंस्पेक्टर का चार्ज दिया गया।
इस मौक़े पर थानाध्यक्ष बनी महक बी व अन्य छात्राओं को थानाध्यक्ष भोट योगिंदर सिंह ने तमाम तरह रजिस्टर और रिकार्डो के बारे में जानकारी दी तथा सभी का अवलोकन करवाया और पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी देने के साथ महिला हेल्प डेस्क और महिला हेल्पलाइन की भी विस्तार से जानकारी दी।
रामपुर: डीएम ने किया कार्यलयों के औचक निरीक्षण, गैर हाजिर मिलें अधिकारी व कर्मचारी
इसके उपरांत महक बी के नेतृत्व में क्षेत्र के तमाम बैंकों का निरीक्षण किया तथा वहां पर लोगों को बिना मास्क देखकर उनको मास्क पहनने व सोशल डिसटेन्सिंग की हिदायत दी गयी तथा बैंक मैनेजर से मिलकर सुविधाएं दुरुस्त करने की हिदायत दी गयी। इसके बाद अपराह्न 12 बजे से 02 बजे तक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट लगाये वाहन चालकों का चालान किया गया। इस दौरान छात्राओं ने वाहन चालकों को यातायात के नियम व कानून भी समझाए।
थाने में महिला मामलों को ले कर एक मीटिंग का भी आयोजन किया गया जिसमें काफी ग्रामीण महिलायें भी मौजूद रहीं। इस अवसर पर सभी क्षेत्र वासियों तथा अभिभावकों द्वारा शासन प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा किये जा रहे महिला सशक्तिकरण के उत्कृष्ट कार्यों एवं प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि छात्राओं को इस तरह के मौके देने से महिलाओं और छात्राओं को बहुत फायदा होगा I