Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रामपुर : पेंटिंग प्रतियोगिता में दिखा युवाओं का उत्साह, बिखेरी अपनी कला की छटा

rampur

पेंटिंग प्रतियोगिता में दिखा युवाओं का उत्साह

रामपुर विकास प्राधिकरण आरडीए की ओर से गांधी समाधि रोड बेनजीर बांध को खूबसूरत बनाने के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें छात्र-छात्राएं, युवाओं से लेकर सभी को अपनी कला बिखेरने का अवसर दिया गया है। 15 अक्टूबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में युवा बढ़-चढ़कर तरह तरह की कलाकृतियां बना रहे हैं।

शहर को सुनिश्चित तरीके से सुंदर बनाने की कवायद चल रही है इसमें चाहे लाइटों की बात हो या सड़कों, पार्को और फाउंटेन की बात हो। इसी तरह बेनजीर बांध पर भी लोगों को अपनी कला दिखाने का अवसर दिया गया है। जिसमें कोई महापुरुषों की चित्र उकेर रहा है तो कोई प्राकृतिक संसाधनों के अलावा स्वच्छता अभियान को लेकर जागरूक कर रहा है।

स्वामी चिन्मयानंद पर रेप केस में ट्विस्ट, कोर्ट में अपने बयान से मुकरी छात्रा

इसी तरह छात्रा जसप्रीत कौर ने भी बेनज़ीर बांध पर रामपुर के ऐतिहासिक इमारतों और रामपुर के प्रसिद्ध उत्पादों को लेकर भी अपनी पेंटिग से छठा बिकेरी। जिसमें रामपुर रजा लाइब्रेरी के के चित्र के साथ वायलन,रामपुरी चाकू व अन्य प्रसिद्ध उत्पादों की पेंटिंग बनाई।

 

जसप्रीत कौर ने कहा जिला प्रशासन की ओर से दिए गए इस अवसर रामपुर की ऐतेहासिक इमारतों से लेकर रामपुर के प्रमुख उत्पादों को पेंटिंग्स के ज़रिए लोगों को प्रेरित करता है।

और यह मुख्य रोड पर जहाँ से रामपुर के या बाहर के लोग भी गुज़र रहे हैं तो वो इसको देखकर रामपुर के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं और लॉकडाउन से लम्बे समय से घरों के अंदर रहकर अब बाहर निकलकर अपनी कला को दिखाने और लोगो को जागरूक करने की अच्छी पहल है।

Exit mobile version