Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस फुटबॉल टीम को सपोर्ट करने गोवा पहुंचे रणबीर और आलिया भट्ट, तस्वीरें वायरल

15_12_2020-ranbir_alia_21168792

15_12_2020-ranbir_alia_21168792

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट फिलहाल गोवा पहुंचे हुए हैं। हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट से दोनों की तस्वीरें सामने आई थीं। इस दौरान दोनों अपने चेहरे पर मास्क लगा रखा है और दोनों क्राउड एरिया में खड़े हुए हैं, हालांकि दोनों के आसपास और कोई नज़र नहीं आ रहा है। हाल ही आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी पर भी एक सेल्फी शेयर की थी जिसमें वो पीले रंग की मुंबई सीटी FC की टीशर्ट पहने नज़र आ रही थीं।

Kanpur Zoo : कानपुर चिडिय़ाघर में धूमने के लिए मिलेगी साइकिल

मुंबई सिटी FC के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर भी आलिया और रणबीर की फोटो शेयर की गई हैं जिनके साथ कैप्शन में लिखा है, ‘TheIslanders के लिए स्पेशल लोगों को मौजूदगी सीधे मुंबई से पूरा सफर करके’। रणबीर-आलिया इंडियन सुपर लीग 2020-2021 के मैच में अपनी फेवरेट टीम मुंबई सिटी FC को सपोर्ट करने पहुंचे हैं। फुटबॉल मैच ग्राउंड से दोनों की तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें आलिया और रणबीर मुंबई सीटी FC की टीशर्ट पहने नज़र आ रहे हैं। रणबीर ने ब्लू रंग की टीशर्ट पहनी हुई तो वहीं आलिया ने पीले रंग की टीशर्ट पहनी हुई है।

Exit mobile version