नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर गुरुवार को फैन्सी साइकिल चलाते हुए नजर आए। इसके कुछ वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। दरअसल, रणबीर मुंबई के पाली हिल स्थित दादाजी के घर के बाहर स्पॉट हुए, जिसका अभी रेनोवेशन का काम चल रहा है। इस दौरान वह अपनी नई फैन्सी ऑटोमैटिक साइकिल के साथ दिखाई। इस दौरान मां नीतू कूपर भी उनके साथ थीं।
घर के रेनोवेशन का काम देखने जहां रणबीर कपूर साइकिल से पहुंचे थे वहीं, नीतू कूपर कार से आई थीं। रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर की यह साइकिल Copenhagen कंपनी की है। इस साइकिल को फोल्ड भी किया जा सकता है और इसकी कीमत 58 हजार रुपये बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि रणबीर और नीतू साथ में घर से बाहर निकलते हैं। दोनों फेस पर मास्क पहने हुए दिखाई दिए। इसके बाद रणबीर अपनी साइकिल से रवाना हो गए। वहीं, मां नीतू अपनी कार पर बैठकर चली जाती हैं।