Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ऋषि कपूर की मौत के चार साल बाद रणबीर कपूर ने किया बड़ा खुलासा, जानकर हो जाएंगे हैरान

ranbir kapoor, rishi kapoor

ranbir kapoor, rishi kapoor

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के पहले एपिसोड में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर-साहनी के साथ बतौर मेहमान शामिल हुए। इस एपिसोड में इन तीनों ने ऋषि कपूर (Rishi Kapoor)  को भी याद किया। आपको बता दें, 4 साल पहले यानी 30 अप्रैल 2020 को कैंसर से लड़ते हुए ऋषि कपूर ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। कपिल शर्मा के प्रीमियर एपिसोड में रणबीर कपूर, नीतू कपूर और रिद्धिमा ने अपनी निजी जिंदगी के साथ साथ ऋषि कपूर के बारे में भी कई मजेदार किस्से शेयर किए।

पिता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के बारे में बात करते हुए रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने कहा, “दरअसल ऋषि कपूर ओरिजिनल ट्रोल थे। सोशल मीडिया मशहूर होने से पहले पापा ही असली ट्रोलर थे। रात होते ही दो ग्लास नींबू पानी पीने के बाद (हंसते हुए) उनका सबसे पहले कॉल हमारी बुआ को जाता था। वो उनसे एक घंटे तक बात करते थे और इन बातों के बीच वो उन्हें खूब ट्रोल करते थे। कभी वो उन्हें डांटते थे तो कभी वो उनकी लापरवाही के लिए चिढ़ाते थे। मैं, मां और रिद्धिमा सिर्फ उनके साथ बैठते थे और उनकी बातें एंजॉय करते थे।”

ओरिजिनल ट्रोलर थे ऋषि कपूर (Rishi Kapoor)

आगे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने कहा, “पापा से ट्रोल होने के बाद मेरी बुआ रोने लगतीं थीं और फिर वो अपनी मां को फोन कर के रोने लगतीं थीं। बुआ की शिकायत सुनकर मेरी दादी पापा को फोन करतीं थीं और उनकी क्लास लगातीं थीं। ये हमारे घर में हर दिन होता था। पापा को इस तरह से अपनी बहनों को और दोस्तों को ट्रोल करते हुए देखना बड़ा ही मजेदार था।”

पापा से डरते थे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)

रणबीर (Ranbir Kapoor) का कहना है कि बचपन में वो अपने पिता से बहुत डरते थे, उन्होंने कहा, “पापा गुस्सैल भी थे। हमारे आस पास के लोगों में से कोई भी कुछ गलत करता था तो वो अपना आपा खो देते थे। तब उन्हें देखकर ही हम डर जाते थे।

44 साल के रोहन बोपन्ना फिर बने नंबर-1, जीता मियामी ओपन

मुझे याद है जब मैं बच्चा था। मुझे सब्जियां खाना बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता था। पिताजी ने एक बार मेरी तरफ देखकर सिर्फ ये कहा, सब्जियां नहीं हटानी है और मैं बहुत ज्यादा रोने लगा। उनकी आवाज से ही मैं बहुत डर जाता था।”

Exit mobile version