रणबीर कपूर इस वक्त जोधपुर में हैं, जहां वह अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए पहुंचे हैं।। कपूर खानदान से ताल्लुक रखने वाले रणबीर कपूर ने अभिनय के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई है। रणबीर के खाते में ‘बर्फी’, ‘संजू’, ‘रॉकस्टार’, ‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ सहित कई हिट हैं। फिल्मों के साथ रणबीर निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं।, चाहे उनकी लव लाइफ हो या पिता ऋषि कपूर के साथ बहुत अच्छा रिश्ता ना होना हो।
ऋषि कपूर ने इसका खुलासा खुद किया था कि एक वक्त ऐसा था जब उनके और रणबीर के साथ रिश्ते के बीच एक तरह की दूरी थी। 2015 में मुंबई मिरर के साथ एक इंटरव्यू में ऋषि कपूर ने कहा था कि ‘जब मैं शादी के बाद अलग रहना चाहता था तब मेरे पिता ने मुझे स्पेस दिया और मैं रणबीर को भी वही स्पेस देता हूं जब वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ दूसरे घर में शिफ्ट होना चाहता था। इस घर में उसके लिए एक कमरा था। एक 33 साल के लड़के के लिए इतना काफी कैसे हो सकता है?’
राज कुंद्रा को बोल्ड कॉन्टेंट इंडस्ट्री में लाने वाली शर्लिन चोपड़ा : गहना
‘वह एक अच्छा बेटा है, वह मेरी बात सुनता है लेकिन मैं उसके करियर में दखल नहीं हेता क्योंकि मेरा करियर मेरा है और उसका करियर उसका। मुझे पता है कि मैंने रणबीर के साथ अपना रिश्ता खराब कर लिया हालांकि मेरी पत्नी मुझे बताती रहती थी कि मैं क्या कर रहा था।
इसे बदलने में अब बहुत देर हो चुकी है। हम दोनों बदलाव के साथ तालमेल नहीं बिठा पाएंगे। यह ऐसा है जैसे यह कांच की दीवार, हम एक दूसरे को देख सकते हैं, बात कर सकते, बस इतना ही। वह अब हमारे साथ नहीं रहता, जो कि नीतू और मेरे लिए बहुत बड़ा झटका है। हम एक नया घर बना रहे हैं जहां उसके और उसके परिवार के लिए बहुत जगह होगी। तब तक, जिंदगी ऐसी ही चलती रहेगी।‘
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से शॉक्ड है राकेश बापट, बोले- विश्वास कर पाना मुश्किल था
समय के साथ उनके रिश्ते भी सुधरे जब 2018 में ऋषि कपूर को कैंसर का पता चला। रणबीर ने तुरंत उन्हें न्यूयॉर्क ले जाने का फैसला किया। टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए ऋषि कपूर ने कहा था, ‘रिएक्शन के लिए वक्त नहीं था। मैं दिल्ली में शूटिंग कर रहा था। मैं अपनी नई फिल्म के लिए छठे दिन शूटिंग कर रहा था तब मेरा बेटा और परिवार के एक करीबी सदस्य दिल्ली आए।
उन्होंने मेरे निर्माताओं से बात की और मेरी समस्या के बारे में बताया। शाम तक वे मुझे मुंबई ले गए और उसके तुरंत बाद मुझे लेकर न्यूयॉर्क की फ्लाइट ली। मेरे पास रिएक्ट करने का वक्त नहीं था। मेरे बेटे ने वाकई मुझे जबरदस्ती फ्लाइट में बैठाया और हम साथ में गए।‘ बता दें कि अप्रैल 2020 में ऋषि कपूर का निधन हो गया।