Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सरबजीत की हत्या करने वाले की मौत पर खुश हुए रणदीप हुड्डा, इनको बोल दिया थैंक्स

Randeep Hooda

Randeep Hooda

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda ) पिछली बार वीर सावरकर पर बनी बायोपिक में नजर आए थे। इसका निर्देशन भी उन्होंने खुद किया था। रणदीप हुड्डा एक ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने कई बायोपिक में काम किया है। इन्हीं में से एक बायोपिक ‘सरबजीत’ है। ये फिल्म साल 2016 में आई थी। इसमें रणदीप हुड्डा ने सरबजीत का किरदार निभाया था। उनके साथ फिल्म में ऋचा चड्ढा और ऐश्वर्या राय भी थीं। ऐश्वर्या ने सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर का रोल किया था।

अब जिन पर ये फिल्म बनी थी, यानी की सरबजीत सिंह के कातिल अमीर सरफराज तांबा की हत्या हो गई है। अमीर सरफराज की मौत पर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda ) का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “कर्मा, अज्ञात लोगों को धन्यवाद , मेरी बहन दलबीर कौर को याद कर रहा हूं और स्वपनदीप और पूनम को प्यार भेज रहा हूं, आज शहीद सरबजीत सिंह को न्याय मिला है।”

11 साल पहले हुई थी मौत

रिपोर्ट्स के मुताबिक अमीर सरफराज तांबा की 14 अप्रैल को पाकिस्तान के लाहौर में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। तांबा पर इस्लामपुरा इलाके में मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने हमला किया और उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।

सरबजीत के हत्यारे का खेल खत्म, हमलावरों ने गोलियों से किया छलनी

कोट लखपत जेल के अंदर अमीर सरफराज तांबा सहित कई कैदियों ने 26 जून 2013 को सरबजीत सिंह पर हमला किया था। इसी में सरबजजीत की मौत हो गई थी। उन्हें 23 साल तक लाहौर की कोट लखपत जेल में रखा गया था।

फिल्म ‘सरबजीत’

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda ) ने इन्हीं पर बनी ‘सरबजीत’ फिल्म में काम किया था। ओमंग कुमार ने फिल्म का निर्दशन किया था। फिल्म की कहानी सरबजीत पर थी, जो अनजाने में भारत-पाकिस्तान की सीमा पार कर जाता है और पाकिस्तानी सेना उसे पकड़ लेती है। उसकी बहन दलबीर न्याय के लिए लड़ लड़ती हैं और अपने भाई को निर्दोष साबित करना चाहती हैं।

Exit mobile version