Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रणदीप हुड्डा का फोटो कैप्शन बना चर्चा का विषय

Randeep Hooda

Randeep Hooda

मुंबई| बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) का हाल ही में मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में घुटनों का ऑपरेशन हुआ है। दरअसल पिछले महीने ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ (‘Inspector Avinash’) के सेट पर एक सीन की शूटिंग के दौरान उन्हें घुटने में चोट लग गई थी, जिसकी उन्होंने सर्जरी कराई है। इसके बाद  रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने अपे सोशल मीडिया पर हॉस्पिटल बेड से एक फोटो शेयर की है। जिसका कैप्शन अब चर्चा का विषय बन गया है।

रणदीप हुड्डा को महंगा पड़ा मायावती पर भद्दा मजाक, लोगो ने की अरेस्ट करने की अपील

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda)  ने अपनी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, चोट तो घुटने पे लगी है पर कुछ याद सा क्यूं नहीं आ रहा? इसके साथ ही उन्होंने हसते हुए इमोजी भी बनाए हैं। बता दें रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं। हॉस्पिटल से निकलते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

फिल्म राधे के प्रमोशन को लेकर रणदीप हुड्डा ने कही ये बात

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda)  ने कुछ सालों पहले एक इंटरव्यू में अपनी पुरानी चोट के बारे में बताते हुए कहा था, “मेरे डॉक्टर चेतन कई सालों से मेरा ख्याल रख रहे थे। क्योंकि, कई सालों से मैं खुद को दर्द दे रहा था। दाहिने पैर में ये चोट मुझे 12 साल पहले लगी थी। तब एक पोलो मैच के दौरान मैं घोड़े से गिर गया था। फिर घोड़ा मेरे दाएं पैर पर गिरा। मेरे पैर के निचले हिस्से में बुरी तरह चोट आई थी। इसका ऑपरेशन हुआ और इसमें प्लेटें और स्क्रू डाले गए थे। हालांकि, बाद में इन्हें हटाया जाना था। लेकिन, कभी वक्त नहीं था तो कभी पैसा, किसी ना किसी वजह से ये नहीं हो पाया।”

Exit mobile version