नई दिल्ली| एक्टर फराज खान इस समय बैंगलुरु के एक अस्पताल में ICU में भर्ती हैं। दरअसल, पिछले पांच दिनों से वह वेंटिलेटर पर हैं। न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर के चलते उनका लंबे समय से इलाज चल रहा था, ऐसे में हालत गंभीर होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक्टर के परिवार को 25 लाख रुपये की जरूरत है। एक्टर के भाई फहमान खान लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगा रहे हैं।
एक इंटरव्यू में फहमान ने भाई फराज की हालत पर कहा, “भाई, पांच दिनों से वेंटिलेटर पर हैं और डॉक्टर्स का कहना है कि 50 फीसदी चांस हैं कि वह बच पाएं। ट्रीटमेंट पर तो वह रिएक्ट कर रहे हैं, लेकिन अभी भी वह बेहोश हैं।
तैमूर के लिए IPL में ‘जगह बनाने’ की कोशिश पर आया प्रियंका चोपड़ा का रिएक्शन
आगे के इलाज के लिए हमें 25 लाख रुपयों की जरूरत है।” फहमान ने कहा कि परिवार ने ज्यादातर सेविंग भाई के इलाज पर लगा दी हैं। अब खर्च उठाना मुश्किल हो रहा है। अभी तक 25 लाख में से केवल 1,98,012 रुपये इकट्ठा हो पाए हैं।
फहमान ने बताया कि भाई पिछले एक साल से खांसी और सीन में इंफेक्शन से जूझ रहे हैं। हालत गंभीर होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां, उनकी हालत और भी खराब हो गई। भाई को विक्रम हॉस्पिटल के इमरजेंसी वॉर्ड में रखा गया है। जहां हमें पता चला कि उन्हें दिमाग में हरपीज इंफेक्शन होने की वजह से तीन दौरे पड़े। अब उनकी हालत और भी खराब होती जा रही है।