Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार की 85 फीसदी मेडिकल सीटों के लिए रैंक जारी

Neet counselling

नीट counselling

पटना| बिहार की 85 प्रतिशत मेडिकल सीटों पर नामांकन के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने मेरिट लिस्ट और सीट मैट्रिक्स जारी कर दी। इस बार बिहार का कटऑफ 720 अंकों में 696 अंक रहा है। 696 अंक प्राप्त करने वाली आस्था सिन्हा बीसीईसीईबी टॉपर हुई हैं। आस्था बीसी कैटोगरी की हैं। उन्हें नीट में ऑल इंडिया 118 रैंक मिली थी।

सेकेंड स्थान पर बीसी कैटेगरी के ही 695 अंक हासिल करने वाले विक्रम कुमार हैं। उन्हें नीट में ऑल इंडिया रैंक 144 प्राप्त मिली थी। अनारक्षित कैटेगरी के उत्कर्ष भारद्वाज को तीसरी रैंक मिली है। उत्कर्ष को नीट में ऑल इंडिया 149 रैंक मिली थी। 695 अंक प्राप्त करने वाले सिदरत बिलाल फरीदी को चौथी और 691 रैंक हासिल करने वाली तनीसा दयाल को पांचवीं रैंक मिली है।

सिदरत को नीट में ऑल इंडिया 155 और तनीसा को नीट में ऑल इंडिया 210 रैंक मिली थी। इसी तरह बीसीईसीईबी ने 10310 छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी की है। बीसीईसीईबी के टॉप टेन में पांच यूआर और पांच बीसी कैटोगरी के छात्र शामिल हैं।

हृदय नारायण दीक्षित ने निर्वाचित विधायकों को विधानसभा सदस्यता की शपथ दिलायी

बिहार के मेडिकल कॉलेजों की 85 प्रतिशत सीटों पर नामांकन की मेरिट लिस्ट और सीट मैट्रिक्स जारी होने के बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी। मेरिट लिस्ट में शामिल छात्र सीट एलॉटमेंट के लिए च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं। च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 19 नवंबर से शुरू हो जायेगा।

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 24 नवंबर है। पहले राउंड का प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट 27 नवंबर को जारी किया जाएगा। एलॉटमेंट लेटर और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 27 नवंबर से एक दिसंबर तक होगी।  एडमिशन 28 नवंबर से एक दिसंबर तक होगा। सेकेंड राउंड का प्रोविजनल लिस्ट चार दिसंबर को जारी होगी। इस राउंड की एडमिशन प्रक्रिया पांच से सात दिसंबर तक चलेगी।

अगर छात्र को अगले राउंड की काउंसिलिंग के लिए अपग्रेडेशन करना है तो डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराने के बाद अपग्रेडेशन प्रक्रिया में जाना होगा। छात्र अंडर ग्रेजुएट मेडिकल नामांकन काउंसिलिंग (यूजीएमएसी) 2020 पर जाकर अपना रैंक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Exit mobile version