बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर करण जौहर की अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट रोमांस करने के साथ गाना भी गाने वाले हैं। फिल्म को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि इसके म्यूजिक के लिए करण जौहर ने सारेगामा के साथ हाथ मिलाया है और म्यूजिकल राइट्स सारेगामा को बेच दिए हैं।
इस फिल्म के जरिए करण जौहर एक बार फिर से से निर्देशन में वापसी कर रहे हैं। फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी अहम रोल में देखे जाएंगे। फिल्म इशिता मोइत्रा, शशांक खेतान और सुमित रॉय ने मिलकर लिखी है। यह फिल्म 2022 में रिलीज होगी।
‘बॉलीवुड हंगामा’ की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के डायरेक्टर ने इस फिल्म के म्यूजिकल राइट्स दिग्गज म्यूजिक कंपनी सारेगामा के हाथों में बेच दिया है। फिल्म फिल्म के म्यूजिक के लिए धर्मा प्रोडक्शन ने सारेगामा से हाथ मिलाया है। फिल्म के म्यूजिक को प्रीतम चक्रवर्ती कंपोज करेंगे। रिपोर्ट में भी कहा गया है कि रणवीर-आलिया भी अपनी आवाज देंगे।
प्रख्यात कमेंटेटर नोवी कपाड़िया का निधन, खेलमंत्री ने जताया शोक
आपको बता दें कि इससे पहले जहां रणवीर को फिल्म ‘गली बॉय’ में रैप करते हुए देखा गया था, तो वहीं आलिया ने ‘हाईवे’ और ‘उड़ता पंजाब’ में अपनी आवाज दे चुकी हैं। हालांकि इस बार फिल्म में दोनों के गाने का स्टाइल बाकि उनके गाए हुए गानों से अलग होगा। अगर वाकई में ऐसा कुछ होता है तो ये कहना कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले दिनों में ये फिल्म बॉक्स ऑफिर पर छा जाएगी।
सारेगामा और धर्मा प्रोडक्शंस के बीच हुई म्यूजिक डील को लेकर करण जौहर ने अपनी खुशी जाहिर कहते हुए कहा कि मेरे लिए यह दो कंपनियों के एक रणनीतिक मेल-मिलाव से अधिक है। इससे मैं भावनात्मक रूप से भी जुड़ा हूं। सारेगामा और धर्मा प्रोडक्शंस का रिश्ता 90 के दशक की शुरुआत का है, जब हम फिल्म ‘गुमराह’ और फिर 1998 में म्यूजिकल हिट ‘डुप्लीकेट’ के लिए साथ आए थे।’ करण की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ एक म्यूजिकल से मिलती-जुलती है।