बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh ) ने अपनी आने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के गाना तुम क्या मिले पर रील बनायी है।
बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर इन दिनों फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ बना रहे हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh ) और आलिया भट्ट (Aaliya Bhatt मुख्य भूमिका है। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का गाना ‘तुम क्या मिले’ गाना में आलिया और रणवीर की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।कुछ दिनों पहले आलिया भट्ट ने अपने अकाउंट पर इस गाने पर पहाड़ों और समुद्र के किनारे रील बनाकर शेयर की थी। अब रणवीर सिंह ने आलिया की इस रील में कई जगहों पर खुद को फोटोशॉप कर इसी गाने पर रील शेयर की।
इस वीडियो में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) बीज कलर की शर्ट, डेनिम जींस और बूट्स में नजर आ रहे हैं। उन्होंने सनग्लासेस भी लगाए हुए हैं। वीडियो की शुरुआत में रणवीर गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं।
बैकग्राउंड में उन्होंने अलग-अलग सी बीच की फोटो लगाई है। उन्होंने वीडियो में कंप्यूटर से तैयार की गई फोटो और मैट्रिक्स डिजिटल रेन जैसे क्रिएटिव फीचर्स का इस्तेमाल भी किया है। इसके अलावा उन्होंने कहीं-कहीं पर वीडियो में आलिया की फोटो का इस्तेमाल भी किया है।
इस दिन रिलीज होगी करीना-तब्बू और कृति सैनन की फिल्म The Crew
सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए रणवीर ने लिखा- आलिया के रील जितना बजट नहीं था। आलिया ने इस वीडियो पर रिएक्ट भी किया है। उन्होंने कमेंट सेक्शन में लिखा है लीजेंड!
यूजर्स के कमेंट्स
रणवीर ने रील को शेयर करते हुए लिखा, ‘आलिया का जितना बजट नहीं था। #TumKyaMile.’ आलिया ने इस पर कमेंट किया, ‘लीजेंड।’ कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, ‘ये तो आदिपुरुष से अच्छा है।’ एक यूजर लिखते हैं, ‘आलिया से ज्यादा बजट तो आपकी बीवी का है।’ एक यूजर कहते हैं, ‘आदिपुरुष की वीएफएक्स टीम सीखो कुछ इनसे।’ एक यूजर ने कमेंट किया, ‘पूरी रॉकी वाली हरकतें हैं।’
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।