नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) का मुद्दा गरमाया हुआ है। कई सेलेब्स फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म के होने की बात मानते हैं तो कई ने इससे इनकार किया है। अब एक्टर रणवीर शौरी ने नेपोटिज्म को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में कुछ परिवारों की ठेकेदारी है।
दुर्घटनाग्रस्त युवक के लिए बोले सोनू सूद- माता-पिता को बता दीजिए नया पैर मिल रहा
रणवीर शौरी ने आज तक से बातचीत के दौरान कहा कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म है। कुछ परिवारों का दबदबा साफ महसूस किया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘मैं मानता हूं कि बॉलीवुड में कुछ परिवारों की ठेकेदारी है। ऐसे कई सेलेब्स हैं, जो इन लोगों को खुश करने की कोशिश में लगे रहते हैं। शुरुआत में मैं भी किया करता था, लेकिन फिर बाद में मैंने ये सब छोड़ दिया। मुझे नहीं लगता कि मुझे उन्हें किसी भी तरह से खुश करने की जरूरत है।
एक्टर ने आगे कहा कि स्टार किड्स को थाली में सजाकर दिया जाता है, वहीं उनके जैसे आउटसाइडर्स को काफी मेहनत करनी पड़ती है और यह सबकुछ नेपोटिज्म के चलते होता है। इस सब की वजह से उन्हें काफी दुख और दर्द हुआ है। रणवीर शौरी ने बताया कि कई बार मुझे इस तरह की बातें कही गई हैं, जिसके चलते मैं टूट गया था।
30 साल बाद रजनीकांत संग काम करने जा रहे हैं जैकी श्रॉफ
उन्होंने कंगना रनौत को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कंगना की हर बात सही नहीं है। वह कई मौकों पर जरूरत से ज्यादा बोला है और इस अंदाज में बोला है, जिससे उन्हें काफी लाइमलाइट मिली। रणवीर शौरी ने कहा कि वह कंगना के उस बयान खंडन करते हैं, जिसमें उन्होंने कहा कि पूरा बॉलीवुड ड्रग एडिक्ट है। ऐसा बिलकुल भी नहीं है।