Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दरिंदा प्यारे मियां पत्रकारिता की आड़ में दे रहा था काले कारनामों को अंजाम

प्यारे मियां पुलिस रिमांड

प्यारे मियां पुलिस रिमांड

भोपाल। नाबालिग लड़कियों से रेप के आरोपी प्यारे मियां पुलिस रिमांड पर है। पूछताछ के दौरान वह कई चीजों को कबूला है। साथ ही पूछताछ के दौरान वह कभी-कभी रौब भी झाड़ता है। पूछताछ के दौरान प्यारे ने स्वीकार किया है कि वह पिछले 5 साल से इन लड़कियों के संपर्क में है।

चंद सालों के अंदर प्यारे मियां ने अर्जित की है करोड़ों की संपत्ति 

हालांकि वह लड़कियों की संख्या नहीं बताया है। इसके साथ ही पुलिस के सामने सवाल यह भी है कि प्यारे मियां श्रीनगर भाग कर क्यों गया था। चंद सालों के अंदर प्यारे मियां ने करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है। ऐसे में पुलिस के सामने सवाल यह भी है कि उसके पास इतने पैसे कहां से आए हैं।

अखबार में पेस्टिंग करने वाला दरिंदा प्यारे मियां जानें कैसे बन गया करोड़पति?

बताया जा रहा है कि उसके तार ड्रग्स माफियाओं के साथ भी जुड़ रहे हैं। पत्रकारिता की आड़ में वह कई काले कारनामों को अंजाम दे रहा था। बताया जा रहा है कि वह मछली के ठेकों में भी हाथ अजमाया था।

प्यारे मियां के ड्रग्स माफियाओं से जुड़ रहे हैं तार

प्यारे मियां के संबंध प्रदेश के कुछ ड्रग्स माफियाओं से भी रहे हैं। जानकारी के अनुसार प्यारे ने गांधी सागर बांध का ठेका भी भागीदारी में लिया था। बताया जा रहा है कि प्यारे कुख्यात ड्रग माफिया बाबू बिल्लौद का मुंशी था। बाबू बिल्लौद अक्टूबर 2017 में 175 क्विंटल डोडा चूरा के साथ गिरफ्तार हुआ है। वह अभी जेल में है। मंदसौर लिंक सामने आने के बाद पुलिस यह जांच में जुटी है कि प्यारे के संपर्क कहीं ड्रग्स माफियाओं से तो नहीं हैं।

कोर्ट में पेशी के दौरान कहा कि मुझे फंसाया जा रहा है

कोर्ट में पेशी के दौरान प्यारे मियां ने कहा था कि मुझे फंसाया जा रहा है। उसके इशारा यह था कि इस काम में कई बड़े लोग शामिल हैं। हालांकि वह 5 दिन की पुलिस रिमांड पर है। अभी तक उसके 46 संपत्तियों का खुलासा हुआ है। कई पर कार्रवाई भी हुई है। मैरिज गार्डन और फ्लैट के अवैध निर्माण को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है।

बता दें कि प्यारे मियां से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। प्यारे को शनिवार पुलिस उस फ्लैट में भी लेकर गई थी, जहां उसने नाबालिग लड़की से रेप किया था। इसके साथ ही प्यारे मियां के भोपाल में कई अवैध निर्माण भी मिले हैं। वहीं, नाबालिग लड़कियों पूछताछ के दौरान बताया है कि प्यारे मियां हम लोगों से कोल्ड ड्रिंक पीने को कहता था। इनकार करने पर बदनाम करने की धमकी देता था। कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद नशा सा होने लगता था।

Exit mobile version