जौनपुर। जिले की लाइन बाजार पुलिस ने बुधवार को तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय से संबंधित लॉ कॉलेज के एक शिक्षक के विरुद्ध अप्राकृतिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार ने बताया कि बुधवार को टीडी लॉ कालेज के टीचर संतोष सिंह पर एक नाबालिग का यौन शोषण करने का आरोप लगाया गया है। अभिभावक ने पीड़ित बच्चे को लेकर लाइनबाजार थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने इसे गम्भीरता से लेते हुए आरोपी शिक्षक के खिलाफ धारा 377,511,506,342 भारतीय दंड विधान और धारा 7 व 8 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया और आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी सिटी ब्रजेश कुमार ने बताया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित की गयी थी और उसे आज शाम गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया।
ज्ञातव्य हो कि जब 25 मई को तिलकधारी सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार सिंह के विरुद्ध भी एक छात्रा से अश्लील हरकत करने का मामला प्रकाश में आया तो आरोपी शिक्षक के विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज किया गया और प्रबंध तंत्र ने आरोपी शिक्षक डॉ प्रदीप सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एक सप्ताह के भीतर इसी कॉलेज के ला विभाग के एक शिक्षक का एक नाबालिक के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है।