निवासी एक किशोरी को प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ मीरजापुर में कई दिनों तक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आते ही हड़कंप मच गया। किशोरी की सूचना पर मीरजापुर पहुंचे पिता ने पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत कर आरोपित युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बिहार निवासी सोहेल ने फेसबुक के माध्यम से लुधियाना निवासी 17 वर्षीय एक किशोरी को प्रेम जाल में फंसा लिया। शादी का झांसा देकर उसे मिर्जापुर बुलाया। कई दिनाें तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। कुछ दिनों बाद किशोरी घर जाने की जिद करने लगी, लेकिन युवक ने उसे जाने नहीं दिया।
एक दिन किसी तरह उसने पिता की मोबाइल पर फोन कर आपबीती सुनाई तो पिता उसे लेने मिर्जापुर पहुंच गए। पिता किशोरी को नगर के एक स्थान से बरामद कर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे और मामले की शिकायत की।
इसके बाद वह अपनी बेटी को लेकर लुधियाना चले गए। फिलहाल आरोपित युवक फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है।
अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन महेश अत्री ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है। घटना की जांच कराई जा रही है।