Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दरोगा विनय कुमार पर रेप का केस दर्ज

Case Filed

case Filed

गोरखपुर। पांच साल से एक युवती को शादी का झांसा देकर रेप (Rape) करने वाले दरोगा विनय कुमार (Vinay Kumar) के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज (Case Register) कर लिया है। 05 महीने से दरोगा के खिलाफ शिकायत लेकर रेप पीड़िता पुलिस थानों के चक्कर लगा रही थी।

शनिवार को एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश पर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि युवती की शिकायत पर करीब 05 महीने पहले ही आरोपी दरोगा को सस्पेंड किया जा चुका है।

कुशीनगर के कप्तानगंज की रहने वाली एक युवती ने चौरीचौरा थाने पर तैनात रहे दरोगा विनय कुमार के खिलाफ एसएसपी से शिकायत की थी। युवती का आरोप है कि दरोगा विनय कुमार ने कप्तानगंज थाना में तैनाती के दौरान अपने को अविवाहित बताते हुए उसे प्रेम जाल में फंसाया। इसके बाद पिछले 05 सालों तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा।

युवती का आरोप है, जब उसने दरोगा पर शादी का दबाव बनाया तो वह टालमटोल करता रहा। उसकी तसल्ली के लिए उसने कप्तानगंज के एक मन्दिर में शादी भी कर ली। साथ ही बाद में सामाजिक रूप से शादी करने का वादा भी किया। बाद में युवती को पता चला कि दरोगा पहले से शादीशुदा है। उसके दो बच्चे भी हैं। इस बात को लेकर दोनो में काफी विवाद होने लगा।

युवती का आरोप है, इस दौरान वह दो बार प्रेगनेंट भी हुई, लेकिन दरोगा ने दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया। दरोगा जहां भी तैनात रहा, वहां पर वह उसे बतौर पत्नी अपने साथ में रखता था। वह लोगों से उसे अपनी पत्नी ही बताता रहा। चौरीचौरा थाने में तैनाती के दौरान दरोगा और युवती के बीच विवाद हुआ तो युवती ने जहर खाकर और ट्रेन से कटकर खुदकुशी की कोशिश भी कर चुकी है। लेकिन दरोगा ने इलाज और स्थानीय लोगों की मदद से उसे बचा लिया था। इसके बाद दोनों अलग हो गए।

पांच महीने से अधिकारियों के चक्कर काट रही थी पीड़िता

पीड़िता अपनी पीड़ा को लेकर पिछ्ले पांच महीने से चक्कर काट रही थी, लेकिन इसकी बात की कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। बताया जा रहा है कि पीड़िता ने दरोगा के खिलाफ लगभग 05 महीने पहले चौरीचौरा थाना पहुंची थी और आरोपी दरोगा की शिकायत की थी। बावजूद इसके पुलिस ने शिकायत नहीं दर्ज की।

बाद में जब मामला तूल पकड़ा तो तत्कालीन एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने दरोगा विनय कुमार को सस्पेंड कर दिया था। इधर, बीते शुक्रवार को युवती ने एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर से मुलाकात की। अब एसएसपी ने दरोगा विनय कुमार के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दे दिया है। पुलिस केस दर्ज कर आरोपी दरोगा की तलाश कर रही है।

Exit mobile version