बस्ती। छावनी थाना क्षेत्र में मंगलवार को मवेशी चराने गई एक 20 वर्षीय युवती से दुष्कर्म (Rape) का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि मोटर साइकिल सवार युवक ने युवती से दुष्कर्म किया है। परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया है कि छावनी थाना क्षेत्र के ढूहवा मिश्र गांव की युवती रोजाना की तरह मंगलवार को भैंस चराने गई थी।साथ में उसका पिता भी था। तभी एक मोटर साइकिल सवार युवक से कहासुनी हुई तो पिता वहां से चला गया।
आरोप है कि इसी दौरान युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। साथ ही जानमाल की धमकी देते हुए भाग निकला। युवती बदहवास हालत में घर पहुंची तो परिवार ने उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
एसपी का कहना है कि इस मामले में पीड़ित परिवार से मिली तहरीर के आधार पर अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।