Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रेप पीड़िता के पिता ने की आत्महत्या

suicide

Suicide

जालौन। उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के एट क्षेत्र में बलात्कार पीड़िता के पिता ने मंगलवार को फांसी लगा कर आत्महत्या (Suicide) कर ली। इस सिलसिले में एट के प्रभारी निरीक्षक और उपनिरीक्षक कोतवाली एट को निलंबित कर दिया गया है।

कोतवाली एट के गांव अकोढ़ी रेप पीड़िता की मां ने बताया कि वह अपने पति के साथ पंजाब के एक शहर में पानी पूरी का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करती है। वह अपने पति के साथ पंजाब गई हुई थी। घर पर उसकी पुत्री और सास रहती हैं। पिछली 28 मार्च को गांव के देवेंद्र और गोलू ने उसकी पुत्री के साथ बलात्कार किया। पीड़िता की मां और पिता 30 मई को पंजाब से लौट कर अपने घर गांव अकोढ़ी पहुंचे तो पीड़िता की दादी एवं पीड़िता पुत्री ने घटना की जानकारी दी।

पीड़िता के पिता ने 31 मई को कोतवाली एट जाकर अपनी 15 वर्षीय पुत्री के साथ बलात्कार की घटना का शिकायती पत्र कोतवाल एट नरेंद्र कुमार गौतम को दिया जिस पर कोतवाल कोई भी कार्यवाही करने के बजाए पीड़ित पक्ष पर आरोपी पक्ष से समझौता करने का दबाव बनाने लगे जिससे परेशान होकर पीड़िता के पिता पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा के पास गए और अपनी आपबीती परेशानी पुलिस अधीक्षक को बताई।

पुलिस अधीक्षक ने पीड़िता के पिता को दोबारा कोतवाली एट जाने को कहा। पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में पीड़िता के पिता जैसे ही कोतवाली पहुंचे तो प्रभारी निरीक्षक ने उनको डांटते हुए कहा कि भाग जाओ नहीं तो तुम्हारे खिलाफ मुकदमा लिख दूंगा। कोतवाल की बात से असंतुष्ट होकर पीड़ित के पिता ने अपनी पूरी परेशानी मुख्यमंत्री पोर्टल पर डाल दी। आईजीआरएस से आख्या अधीक्षक के पास आई मगर इसी बीच निराश होकर पीड़िता के पिता ने गांव के बाहर एक पेड़ से रस्सी बांधकर फांसी लगाकर सुसाइड (Suicide) कर लिया।

इस घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो गये और प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे। साथ ही सुसाइड की भी सूचना मुख्यमंत्री पोर्टल पर डाल दी गई। जनाक्रोश को देखते हुए अधीक्षक ने तत्काल क्षेत्राधिकारी कोच शैलेंद्र कुमार बाजपेई को दी। जांच के उपरांत क्षेत्राधिकारी ने शिकायती पत्र में लगाए गए आरोप सही पाए। जांच आख्या के आधार पर आज मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार गौतम उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह कोतवाली एट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पूरी घटना की जांच बिंदुवार करवाई जा रही है जांच के आधार पर जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version