बागपत पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने एक महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया। महिला ने पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए यह कदम उठाया है। एसपी बागपत ने महिला की शिकायत पर सीओ क्राइम को मामले की जांच सौंप दी है।
बिनौली थाना क्षेत्र के दौझा गांव की महिला ने पुलिस स्टेशन में शिकायत की है कि उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। पुलिस ने मामले में दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन दोषियों द्वारा बिनौली थाने में उन पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें पुलिस उनको प्रताड़ित कर रही है और पुलिस फैसले का दबाव बना रही है।
महिला परिवार के साथ शनिवार को पुलिस कार्यालय पहुंची और अपनी शिकायत की। लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पीड़ित महिला ने पुलिस कार्यालय के सामने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया।
एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि महिला के परिजनों ने दोषी परिवार वालों को जाति सूचक शब्द कहे थे जिसका मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। महिला की शिकायत ले ली गई है।
महिला द्वारा केस में दबाव बनाने के लिए इस तरह की घटना की गई है। मामले की जांच सीओ क्राइम को सौंप दी गई।