Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Rape

muradabad nurse rape case

फर्रुखाबाद। कोतवाली कायमगंज क्षेत्र में बुधवार को अधेड़ ने नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म (Rape) किया। मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

मोहल्ला (चिलांका) छपट्टी में बुधवार को शर्मसार और निंदनीय करने देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर कोतवाली कायमगंज पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित मां ने कहा है कि वह मेरापुर थाना क्षेत्र की चौकी अचरा के अंतर्गत एक गांव की निवासिनी है। उसकी आठ वर्षीय बेटी कायमगंज नगर के मोहल्ला छपट्टी निवासी अपनी मौसी के घर गई थी। जहां से वह कुछ सामान लेने एक परचून की दुकान पर पहुंची थी। दुकान से उसकी बेटी मौसी के घर वापस लौट रही थी।

उसी समय मोहल्ले में एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान बैठे लगभग 55 वर्षीय अधेड़ दुकानदार ने बेटी को 10 रुपये दिए और उससे कहा कि मेरे लिए दुकान पर जाकर एक नमकीन की पुड़िया और पान मसाला ले आओ। नाबालिक बेटी ने उसे सामान लाकर दे दिया। जब वह वहां से चलने लगी तो अधेड़ कमांध ने बेटी को फिर 130 रुपये देकर कहा कि तुम्हारे पापा हमारे घर पर ऊपर बैठे हैं, वह तुम्हें बुला रहे हैं। इस तरह बहकाकर वह उसे अपने घर के अंदर ले गया और बेटी के हाथ बांध कर दुष्कर्म (Rape) किया। काफी समय तक जब उसकी बेटी मौसी के घर वापस नहीं पहुंची, तो खोजबीन की गई।

पड़ोसियों के बताए अनुसार जब हम लोग अधेड़ के घर पहुंचे तो बेटी दरींदे के चंगुल से भाग कर बाहर आई आप बीती बयां की। इस बीच अधेड़ दरिंदा मौके से भाग निकला। पीड़ित मां की तहरीर के आधार पर कायमगंज थाना पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 376, 377 तथा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 3 व 4 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कर लिया।

पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर पीड़ित नाबालिक को उपचार एवं चिकित्सा परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा। मुकदमा दर्ज कर आरोपी को तलाश करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थाना पुलिस ने बताया कि आरोपित का चालान कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version