हरदोई। चक्की पर आटा लेने गए एक दस वर्षीय मासूम बालक को बहला-फुसलाकर एक युवक द्वारा गन्ने के खेत में ले जाकर कुकर्म (Rape) करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपित के खिलाफ लैंगिक अपराध संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
प्राप्त विवरण के अनुसार, रविवार को शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन मार्ग स्थित एक गांव के रहने वाले एक पीड़ित पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी में कहा है कि उसका 10 वर्षीय बेटा रविवार को शाम छह बजे चक्की पर आटा लेने के लिए गया था।
रास्ते में छोटू पुत्र गंगाराम ने उसे पकड़ लिया और बहला-फुसलाकर गन्ने के खेत में ले गया, जहां उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। बालक के चिल्लाने पर आरोपित ने उसे जान-माल की धमकी दी। आरोपित के चंगुल से बचकर घर पहुंचे मासूम बालक ने आपबीती पिता को बताई।
पीड़ित पिता ने आज शाहाबाद कोतवाली में आरोपित छोटू के खिलाफ धारा-377 लैंगिक अपराध संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया तहरीर मिलने के बाद आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। घटना की जांच की जा रही है।