Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बुटीक खुलवाने के लिए लोन दिलाने का झांसा देकर किया दुष्कर्म

Rape

muradabad nurse rape case

मुरादाबाद। जनपद के एक थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिली और शिकायती पत्र देकर कहा कि ठाकुरद्वारा निवासी एक युवक ने उसको सिलाई की दुकान के स्थान पर बुटीक (Boutique) खुलवाने के लिए ऋण (Loan) दिलाने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म (Rape) किया और उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली।

अब आरोपी उसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर बार-बार उससे अवैध सम्बंध बना रहा है। पीड़िता की शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ठाकुरद्वारा थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

बुधवार को एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में पीड़ित महिला ने बताया कि वह सिलाई का काम करती है और अब सिलाई का काम बढ़ाकर बुटीक खोलना चाहती थी। जिसके लिए उसे लोन की आवश्यकता थी। ऋण के सम्बंध में लगभग छह माह पूर्व ठाकुरद्वारा के गांव मझेड़ा आलम निवासी युवक उसके सम्पर्क में आया।

पीड़िता के अनुसार आरोपी उसे लेकर फार्म भरवाने के बहाने ठाकुरद्वारा के काशीपुर रोड स्थित होटल में गया। वहां आरोपी ने कोल्ड ड्रिंक में नशा देकर उसका सेवन करा दिया। फिर आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म किया।

आरोपी ने महिला की मोबाइल फोन से अश्लील वीडियो बना ली और फोटो भी ले ली। इसके बाद कई बार अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी युवक पीड़िता को रामनगर व चौखटिया में ले जाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने मामले में कार्रवाई की गुहार पुलिस कप्तान से लगाई है।

Exit mobile version