नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे से पहले नोएडा के चार अलग-अलग थाना क्षेत्र में देर रात गहन चैकिंग के दौरान विभिन्न मामलों के बदमाशों से मुठभेड़ (Encounter) , हिस्ट्रीशीटर इनामी और शातिर किस्म के चार बदमाश को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार नोएडा सेक्टर 126 थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली और हरियाणा से सटे पुश्ता मार्ग पर कल देर रात पुलिस द्वारा चैकिंग की जा रही थी जहां मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध पुलिस को देख भागने लगा जिसका पुलिस द्वारा पीछा कर पकड़ने का प्रयास के दौरान बदमाश ने पुलिस पर हमला किया पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध हथियार किया बरामद कर इलाज के लिए भेजा गया।
नोएडा फेस वन थाना द्वारा हिस्ट्रीशीटर 25 हजार इनामी बदमाश चैकिंग के दौरान पुलिस के साथ मुठभेड़ (Encounter) में उसे गिरफ्तार किया। इनामी बदमाश ने कुछ समय पहले थाना फेस वन क्षेत्र के सेक्टर 16 मेट्रो स्टेशन के पास राहगीर से फोन छीनने की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से चोरी के दो मोबाइल जिसमें से एक छीना गया मोबाइल सम्बंधित थाने में मुकदम दर्ज सहित चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध तमंचा बरामद किया है। उस पर छह से अधिक मुकदमे दर्ज है। मुठभेड़ के बीच अंधेरे का फायदा उठाकर उसका एक साथी फरार हो गया पुलिस द्वारा उसकी तलाश जारी।
एक अन्य घटना में नोएडा सेक्टर 33 के आरटीओ कार्यालय के पास गंदे नाले से गुजरने वाले मार्ग पर नोएडा 24 थाना पुलिस की चैकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार बदमाश के भागने पर उसका उसका पीछा किया जहां बदमाश ने तमंचे से पुलिस पर फायर किया जिस बीच पुलिस की तरफ से चली गोली से बदमाश घायल हुआ उसे मुठभेड़ में गिरफ्तार कर इलाज के लिए भेजा गया। गिरफ्तार बदमाश पर आर्म्स एक्ट सहित दस मुकदमे हैं दर्ज, जिसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल और तमंचा बरामद है।
देर रात सेक्टर 58 थाना पुलिस की बैरिकेटिंग कर चैकिंग के दौरान एक शातिर बदमाश से मुठभेड़ (Encounter) हुइ। जो चोरी की स्कूटी से अपने साथी के साथ नोएडा क्षेत्र में हथियार के बल पर राहगीरों से छीना झपटी और लूटपाट करते थे। पकड़े गए बदमाशों बीते दिनों नोएडा सेक्टर 62 की सोसाइटी के पास बी ब्लॉक मार्केट से गुजर रहे एक राहगीर के गले से चेन छीनकर भाग गये थे। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से चोरी की स्कूटी चार हजार कैश सहित अवैध तमंचा कारतूस बरामद किया है।
नोएडा डीसीपी यमुना प्रसाद ने चारों थाना पुलिस की एनकाउंटर कार्रवाई पर बताया कि गौतमबुद्धनगर आयुक्त के निर्देशन में लगातार अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने की कारवाई की जा रही है जिसके तहत अब तक कई अपराधियों बदमाशों को जेल भेजा जा चुका है जोकि आगे भी लगातार जारी रहेगी।