Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शादी समारोह से लौट रहे बीजेपी नेता पर ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत गंभीर

Rapid firing on BJP leader Ram Bilas Rawat

Rapid firing on BJP leader Ram Bilas Rawat

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। यहां शादी समारोह से लौट रहे बीजेपी नेता व  पूर्व ब्लॉक प्रमुख राम विलास रावत (Ram Bilas Rawat) पर रंजिश के चलते ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इलाके में सनसनी मच गई।

घटना में बीजेपी नेता गंभीर रुप से घायल हो गए जबकि एक की मौत हो गई है। बीजेपी नेता को अपोलो मेडिक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। हमलावरों की तलाश के लिए पांच टीमें बनाई गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तेज किशनखेड़ा गांव में शुक्रवार को रामकुमार लोधी के बेटे संदीप राजपूत का तिलक समारोह था। इसमें शामिल होने के लिए काकोरी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राम बिलास रावत (Ram Bilas Rawat) भी पहुंचे थे। उनके साथ उनके सहयोगी गांव के अनंत राम यादव उर्फ अमित, उनके भाई जयकरण यादव, अमित उर्फ छोटू भी थे। तिलक समारोह के बाद ये सभी घर लौट रहे थे।

आरोप है कि इस दौरान रात के करीब दस बजे प्रॉपर्टी डीलर मोनू रावत, मोनू का भाई अखिलेश रावत, ज्ञानी लोधी, श्रीकृष्ण रावत, बबूल लोधी और रिंकू लोधी ने अवैध तमंचो से ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरु कर दिया।

बारूदी सुरंग विस्फोट में तीन बच्चों की मौके पर मौत, एक घायल

राम बिलास (Ram Bilas Rawat) के पेट में गोली लगी, वही अनंत राम यादव के गर्दन में गोली लगी। इसके अलावा अनंत राम के भाई जयकरण के सिर में गोली लगी। अनंतराम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राम बिलास को गंभीर हालत में अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

Exit mobile version