सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सयारा, सिराथू में रुपये 2032.20 लाख धनराशि की लागत से नवनिर्मित मां शीतला देवी अतिथि गृह का पूजन कर फीता काटकर उद्घाटन किया तथा अतिथि गृह का निरीक्षण किया। इस अतिथि गृह में वीवीआइपी कक्ष एक नग, वीआइपी कक्ष एक नग, सामान्य सूट 13 नग एवं 50 की क्षमता का मीटिंग हाल एवं फाउण्टेन बनाया गया है।
श्री मौर्य ने मां शीतला देवी अतिथि गृह के परिसर में स्थापित 5 महापुरुषों-चक्रवर्ती सम्राट अशोक, तथागत भगवान गौतम बुद्ध, बाबा साहब डा भीमराव आम्बेडकर, सरदार वल्लभभाई पटेल एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की मूर्ति का अनावरण एवं माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री मौर्य ने कहा कि 800 की क्षमता का ऑडिटोरियम एवं हेलीपैड बनाए जाने हेतु अधिकारियों को निदेश दिए गये है, यह कार्य शीघ्र ही प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य उत्तर प्रदेश का सर्वांगीण विकास करना है।
जनपद कौशांबी का नवनिर्मित मां शीतला अतिथि गृह के परिसर में तथागत भगवान गौतम बुद्ध जी, सम्राट अशोक मौर्य जी, डॉ भीमराव अंबेडकर जी, पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी तथा सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की भव्य प्रतिमाओं का अनावरण किया गया। pic.twitter.com/vv7tgBLjmW
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) October 7, 2021
जनपद कौशांबी के साथ ही पूरे प्रदेश का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। जनपद अयोध्या से चित्रकूट तक 4 लेन राम वन गमन मार्ग का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसके तहत गंगा एवं यमुना नदी पर 4 लेन का पुल बनाया जायेगा तथा प्रयागराज से कौशाम्बी तक 4 लेन सड़क बनाने का कार्य शीघ्र प्रारम्भ कर दिया जायेगा।
CM योगी आदित्यनाथ ने कलश स्थापना कर शुरू किया नौ दिनों का उपवास
उन्होने कहा कि जनपद में पर्यटक आयें, इसके दृष्टिगत अनेक विकास कार्य कराया जा रहा है, ताकि यहां के लोगों को रोजगार के अवसर मिल सकें। उन्होंने कहा कि जनपद में अभी तक 124 करोड़ की परियोजनायें पूर्ण हो चुकी है तथा 320 करोड़ लागत की परियाजनायें बनकर तैयार होने वाली है। शहजादपुर में गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा।
उन्होने कहा कि देश व प्रदेश में विकास की तीव्र गंगा बह रही है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में अनेक जनकल्याणकारी योजनायें संचालित कर आमजन को लाभान्वित किये जाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महापुरूषों को सम्मान देने के क्रम में ही अतिथि गृह में मूर्तियां की स्थापना करायी गयी है। उन्होने कहा कि जनपद कौशाम्बी में रोजगार की बरसात हो इसके लिए उनके द्वारा निरन्तर प्रयास किया जा रहा है।