Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राशिद लतीफ : ”बोर्ड का गलत फैसला था, क्योंकि सरफराज अभी पाकिस्तान टीम में”

rashid latif

राशिद लतीफ

नई दिल्ली| 2019 के विश्व कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कप्तान सरफराज अहमद को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इसके बाद बाबर आजम को सीमित ओवरों और अजहर अली को टेस्ट क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ का मानना है कि यह बोर्ड का गलत फैसला था, क्योंकि सरफराज अभी पाकिस्तान टीम में हैं। पाकिस्तान दूसरा टी-20 पिछले दिनों इंग्लैंड से पांच विकेट से हारा था। हालांकि, तीसरे टी-20 में जीत हासिल कर पाकिस्तान ने सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है।

हरिद्वार में प्रणब मुखर्जी की अस्थियों का किया गया विसर्जन

उन्होंने कहा, ”सरफराज के बाद हफीज को कप्तान बनाया जाना चाहिए था। पाकिस्तान ने अलग फॉर्मैट के लिए दो अलग-अलग कप्तान बनाए गए। बाबर और अजहर वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं, लेकिन कप्तान के रूप में वे खुद को साबित नहीं कर पाए हैं। ऐसा करना दोनों के लिए मुश्किल है।”

प्रणब मुखर्जी के निधन पर ट्रंप ने जताया दुख, कहा- भारत ने एक महान नेता खो दिया

दूसरे टी20 में 36 गेंदों की आक्रामक पारी खेलने वाले हफीज के प्रयासों के बावजूद पाकिस्तान टीम 195 रनों का बचाव नहीं कर पाई और हार गई। लतीफ ने बाबर के नेतृत्व पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बाबर ने गेंदबाज के रूप में हफीज का इस्तेमाल नहीं किया। पहला टी20 बारिश के कारण रद्द हो गया था। लेकिन पाकिस्तान ने तीसरा टी-20 इंग्लैंड से जीत कर टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ कर ली है।

Exit mobile version