Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रश्मि देसाई ने अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत के रिश्ते को बताई यह बात

Rashmi Desai Ankita Lokhande Sushant Relations

रश्मि देसाई अंकिता लोखंडे सुशांत रिलेशन

नई दिल्ली| रिया चक्रवर्ती की दोस्त शिबानी दांडेकर ने हाल ही में अंकिता लोखंडे पर सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर फेम पाने का आरोप लगाया। शिबानी के इस कमेंट के बाद अंकिता ने इंस्टाग्राम पर लंबा पोस्ट लिखा कि वह इतने सालों से काम कर रही हैं और उन्हें फेक फेम की जरूरत नहीं है। अंकिता के पोस्ट के बाद उनकी दोस्त रश्मि देसाई ने एक्ट्रेस को लेकर स्पेशल पोस्ट लिखा है।

बाबिल को यूजर ने दी ये सलाह, इरफान के बेटे बोले- मैं आपको भारतीय सिनेमा पर गर्व करने का मौका जरूर दूंगा

रश्मि ने लिखा, ‘लोग सुशांत और अंकिता के रिलेशन के बारे में गलत कमेंट कर रहे हैं। रश्मि ने  दोनों का रिलेशन कभी खराब नहीं था। सुशांत ने इस रिश्ते से अलग होने का निर्णय लिया था जो भी उनकी वजह रही हो। अंकिता और सुशांत हमेशा एक दूसरे को सपोर्ट करते रहते थे जब दोनों साथ नहीं थे तब भी।

रश्मि ने लिखा, ‘जब सुशांत बॉलीवुड में अपने लिए जगह बनाने की कोशिश कर रहे थे तब अंकिता ने उन्हें सपोर्ट किया था। उस समय अंकिता का बड़ा नाम था और आज भी है। अंकिता ने सुशांत की लाइफ, उनका करियर सब बेहद करीब से देखा है।’

आफताब शिवदासानी निकले कोरोना पॉजिटिव, घर में खुद को किया क्वारंटाइन

रश्मि ने आगे लिखा, ‘मुझे पर्सनली रिया से कोई दिक्कत नहीं है। मैं यह भी मानती हूं कि रिया को लेकर जो मीडिया कवरेज हो रही है वो भी गलत है।  लोग एक दूसरे के बारे में अच्छा-बुरा कह रहे हैं। किसी एक शख्स की कुछ लोग प्रशंसा कर रहे हैं तो उसी शख्स की कुछ लोग बुराई कर रहे हैं। साल 2020 में बस यही चल रहा है।’

Exit mobile version