Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रश्मि देसाई फूलों वाले टॉप में करा रहीं थी ग्लैमरस फोटोशूट

rashmi desai

रश्मि देसाई

लाइफस्टाइल डेस्क। बिग बॉस का सीजन 14 शुरू हो चुका है और रश्मि देसाई के फैंस को उनकी याद सता रही है। ऐसे में रश्मि देसाई भी फैंस को सरप्राईज देने में पीछे नही हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर तस्वीरों में रश्मि ग्लैमरस अंदाज में पोज देते दिख रही हैं। वहीं इस खूबसूरत अंदाज का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उनके लुक को देख जहां फैंस तारीफ कर रहे हैं। वहीं ट्रोलर ने रश्मि के फोटोशूट की लोकेशन को लेकर कमेंट कर दिया है।

दरअसल, रश्मि ने एक दिन पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर ग्लैमरस लुक की तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वो अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं। सूरजमुखी के फूलों वाली डिजाइन का ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप और व्हाइट स्कर्ट में रश्मि रेडी हैं। वहीं इस लुक को सुपर ग्लैमरस बनाने के लिए स्कर्ट को थाई हाई स्लिट के साथ कंप्लीट किया गया है।

जबकि न्यूड शेड पम्प्स इस लुक को कंप्लीट करने के लिए काफी हैं। बात करें मेकअप की तो रश्मि हमेशा की तरह न्यूड शेड लिप कलर और ड्यूई मेकअप के साथ लाइट कर्ली बालों में नजर आईं। हाथों में गोल्डन ब्रेसलेट लुक को परफेक्ट बनाने के लिए काफी थे।

वैसे तो रश्मि का ये लुक काफी इंप्रेसिव है। वहीं उनके फैंस भी उनके इस लुक की तारीफ कर रहे हैं। लेकिन रश्मि के इस फोटोशूट के वीडियो को देख लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया। दरअसल, रश्मि जिस जगह पर शूट कर रही हैं। उस लोकेशन का वीडियो टॉप एंगल से लिया गया है। जिसमे पीछे की ओर कचरा और गंदगी साफ नजर आ रही है। वीडियो के सामने आते ही लोगों ने रश्मि को पीछे का कचरा साफ करा लेने की नसीहत दे डाली।

वैसे बता दें कि बिग बॉस सीजन 13 में आने के बाद रश्मि की फैन फॉलोइंग काफी लंबी-चौड़ी हो गई है। साथ ही उनके फैन इस बार भी रश्मि को बिग बॉस में देखना चाह रहे हैं।

Exit mobile version