रश्मि देसाई का नाम उन एक्ट्रेसेस में शुमार है, जिन्होंने अपने दम पर अपने लिए एक बड़ा मुकाम बनाया है। रश्मि देसाई न सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, जबकि एक दमदार डांसर भी हैं। इस बीच रश्मि देसाई का एक थ्रोबैक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल सोशल मीडिया रश्मि देसाई का एक डांस वीडियो फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं। ये एक थ्रोबैक वीडियो है, जिस में रश्मि, बॉलीवुड की दिवंगत दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी के गाने ‘प्यार प्यार करते करते’ पर जोरदार डांस करती नजर आ रही हैं। याद दिला दें कि ये फिल्म जुदाई का गाना है। जुदाई में श्रीदेवी के साथ ही अनिल कपूर और उर्मिला मातोंडकर अहम भूमिकाओं में थे।
https://www.instagram.com/reel/CT8i7KZqPSA/?utm_source=ig_embed&ig_rid=e43d9b3d-2240-4e40-85ec-f3ce08a8a814
रश्मि देसाई के इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं। एक ओर जहां उनके मूव्स को फैन्स किलर बता रहे हैं तो वहीं रश्मि की एनर्जी की भी खूब तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा कि उन्होंने श्रीदेवी से भी बढ़िया डांस किया है तो वहीं एक दूसरे फैन को रश्मि के एक्सप्रेशन्स देख दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भारती की याद आ गई।
OMG! इस शख्स का बंद पड़ चुका दिल 3 साल बाद फिर धड़कने लगा
गौरतलब है कि रश्मि देसाई इंस्टाग्राम पर खूब एक्टिव रहती हैं। रश्मि के फोटोज- वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। रश्मि के इंस्टा पर 4.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि वो खुद 510 लोगों को फॉलो करती हैं। रश्मि देसाई ने एक ओर जहां भोजपुरी सिनेमा में दर्शकों का दिल जीता तो वहीं टीवी की दुनिया में भी रश्मि एक बड़ा नाम हैं।