Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रतन राजपूत ने फैन्स को दी छठ पूजा की बधाई

ratan rajput

रतन राजपूत

नई दिल्ली| टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत ने फैन्स को ‘छठ’ की बधाई दी है। छठ पूजा भगवान सूर्यदेव और छठ माता को समर्पित है। इस व्रत में सूर्यदेव के साथ षष्‍ठी मां या छठ मैया की पूजा की जाती है। षष्‍ठी माता संतानों की रक्षा करती हैं और उन्‍हें स्‍वस्‍थ, दीर्घायु बनाती हैं। यह त्योहार बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बहुत ही आस्था और भक्ति के साथ मनाया जाता है।

कविता कौशिक के सपोर्ट में उतरे कीकू शारदा

रतन राजपूत ने फैन्स को इसकी बधाई दी और अनुष्ठान के बारे में बताया। उन्होनें कहा, “छठ पूजा के व्रत के अनुष्ठान का पालन करने वाले पुरुष और महिलाओं द्वारा नदी में पवित्र स्नान किया जाता है, वे उपवास करते हैं और सूर्योदय और सूर्यास्त के दौरान सूर्य को प्रसाद चढ़ाते हैं।

व्रत के पहले दिन लोग जल्दी उठते हैं, स्नान करते हैं, पारम्परिक पोशाक पहनते हैं और यह संकल्प लेते हैं कि वह पूरी भक्ति और ईमानदारी से इस व्रत का पालन करेंगे। इस व्रत में 36 घंटे के लिए पानी नहीं पी सकते और परिवार के सदस्यों के लिए सात्विक भोजन और मिठाई तैयार करनी होती है। मुझे यह त्योहार बहुत पसंद है। मुझे घर की याद आ रही है।”

Exit mobile version