नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में केंद्र ने बिहार सरकार की सीबीआई जांच की सिफारिश मान ली है और केस सीबीआई के हाथों में है। ऐसे में ऐसे में जब सीबीआई जांच की सिफारिश स्वीकार किए जाने की खबर आई तो अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। इस खबर को लेकर बॉलीवुड सितारे भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए लगातार सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। इसी बीच टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत बेहद खुश हैं। रतन राजपूत को लगता है कि इससे सुशांत की मौत के सच के साथ-साथ कई और राज का पर्दाफाश होगा।
हिन्दुस्तान के मुसलमानों में दिखा तुर्की टीवी सीरियल अर्तुरुल गाजी का जादू
रतन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में कहा, ‘देर आए दुरुस्त आए क्योंकि सुशांत का केस अब ईगो का केस बनता जा रहा था। जिस प्रकार से मुंबई पुलिस बिहार पुलिस के साथ बर्ताव कर रही थी, उसे देखकर साफ-साफ लग रहा था कि यह सुशांत का केस न होकर दो राज्यों की पुलिस के ईगो का केस बनता जा रहा था। ऐसे में न्याय के लिए तो कुछ भी नहीं हो सकता था। पर अब उम्मीद की एक किरण जागी है। अब सीबीआई जांच शुरू होगी।’ रतन को उम्मीद है कि सीबीआई जांच में मुंबई पुलिस पूरी तरह से सहयोग करेगी। उन्होंने आगे कहा कि मेरी मुंबई पुलिस से प्रार्थना है कि जो व्यवहार उन्होंने बिहार पुलिस के साथ किया, वो सीबीआई जांच में नहीं करेंगे और पूरी तरह से सहयोग करेंगे। अब इस केस और इसकी तस्वीर को और बदलकर हमें नहीं दिखाया जाएगा।’
रतन ने आगे कहा कि केस सीबीआई के हाथों में जाने के बाद भी छानबीन में फिर से रुकावटें डालीं जाएं तो फिर जांच जरूर की जाए। उन्होंने आगे कहा कि अब सब सच जानना चाहते हैं। जानना चाहते हैं कि आखिर किसे बचाया जा रहा है? उम्मीद है कि अब इस केस में पॉलिटिक्स नहीं बल्कि छानबीन शुरू होगी। जो लोग भी इस केस से जुड़े हुए हैं, वे जांच में सहयोग करेंगे। रतन आगे बोलीं, ‘अगर अभी भी छानबीन में किसी भी डिपार्टमेंट की ओर से व्यवधान पैदा किए जाते हैं तो फिर मुझे लगता है कि इन्वेस्टिगेशन का भी इन्वेस्टिगेशन होना चाहिए।’
सुशांत की भांजी ने लिखा- जब भी दरवाजा खुलता है तो डॉगी फज उम्मीद के साथ देखता है
अब सुशांत मामले की जांच सीबीआई करेगी और इससे रतन खुशी से फूली नहीं समा रही हैं। सुशांत पटना के रहने वाले थे और रतन भी वहीं से हैं। पहले भी उन्होंने वीडियो शेयर कर ऐक्टर के लिए सीबीआई जांच की मांग की थी। अब जब केस सीबीआई के हाथ है तो रतन उम्मीद कर रही हैं कि निष्पक्ष जांच होगी और मुंबई पुलिस सीबीआई संग वैसा बर्ताव नहीं करेगी, जैसा बिहार पुलिस के साथ किया था।