Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस दिन मनाई जाएगी रथ सप्तमी, जानें महत्व

Rath Saptami

Rath Saptami

माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि के दिन रथ सप्तमी मनाई जाती है। इस दिन सूर्य देव की पूजा का विधान है। ऐसी मान्यता है कि रथ सप्तमी (Rath Saptami) के दिन सूर्य आराधना के साथ ही, उनके रथ और रथ में लगे 7 अश्वों की भी पूजा होती है। शास्त्रों में ऐसा बताया गया है कि रथ सप्तमी के दिन ही सूर्य देव के अश्व गति पकड़ते हैं और सूर्य की गति तेज होने से ब्रह्मांड में सकारात्मक बदलाव नजर आते हैं। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि इस साल कब मनाई जाएगी रथ सप्तमी और क्या है इस दिन सूर्य पूजन के लिए शुभ मुहूर्त एवं महत्व।

रथ सप्तमी (Rath Saptami) 2025 कब है?

पंचांग के अनुसार, माघ शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि का आरंभ 4 फरवरी, दिन सोमवार को सुबह 4 बजकर 37 मिनट से हो रहा है। वहीं, इसका समापन 5 फरवरी, दिन मंगलवार को रात 2 बजकर 30 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार रथ सप्तमी 4 फरवरी को मनाई जाएगी।

रथ सप्तमी (Rath Saptami) 2025 शुभ मुहूर्त

रथ सप्तमी (Rath Saptami) के दिन सूर्योदय का समय सुबह 7 बजकर 9 मिनट है। वहीं, सूर्यास्त शाम 6 बजकर 12 मिनट पर होगा। ब्रह्म मुहूर्त का समय सुबह 5 बजकर 32 मिनट से सुबह 6 बजकर 20 मिनट तक है। स्नान का मुहूर्त सुबह 5 बजकर 23 मिनट से सुबह 7 बजकर 8 मिनट तक रहने वाला है।

इस दिन अश्विनी नक्षत्र रात 9 बजकर 49 मिनट तक रहेगा। अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 18 मिनट से 1 बजकर 2 मिनट तक है। अमृत काल दोपहर 3 बजकर 2 मिनट से 4 बजकर 33 मिनट तक है। ऐसे में रथ सप्तमी के दिन सूर्य देव की पूजा के लिए अभिजीत मुहूर्त श्रेष्ठ रहेगा।

रथ सप्तमी (Rath Saptami) 2025 महत्व

रथ सप्तमी (Rath Saptami) के दिन भगवान सूर्य की पूजा करने से व्यक्ति को अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। व्यक्ति को सुख, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिलता है। शास्त्रों में माना गया है कि सूर्य की ओर मुख करके सूर्य स्तुति करने से त्वचा संबंधी रोगों का निवारण होता है। शुभता आती है।

Exit mobile version