Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आईसीयू में भर्ती मरीज के अंग कुतर गए चूहे

Rats

Rats

बदायूँ। उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के राजकीय मेडिकल कालेज में आईसीयू में भर्ती मरीज के अंग चूहों (Rats) ने कुतर देने का मामला प्रकाश में आया है।

दातागंज तहसील क्षेत्र के कस्बा दातागंज बुध बाजार निवासी राम सेवक गुप्ता दो दिन पूर्व हुए एक सड़क हादसे में गम्भीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें ईलाज के लिए राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। घायल मरीज के भाई राम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि उनके भाई की गम्भीर हालत देखते हुए मेडिकल स्टाफ नें उनको आईसीयू वार्ड में वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा है।

इसी दौरान रात में वार्ड स्टाफ की लापरवाही के चलते वार्ड में चूहों (Rats) नें उनके शरीर के कई अंगों क़ो कुतर दिया । उनके शरीर के माथे कान और पैर की अंगुलियों क़ो चूहों नें कुतर कर चोटिल कर दिया। इस बात का खुलासा तब हुआ जब उनकी पत्नी अपनें पति क़ो देखने आईसीयू वार्ड में गयी तो यह सब देख वह दंग रह गयी। उसने देखा कि एक चूहा उनके पति के पैर क़ो कुतर रहा है और उस जगह से खून निकल रहा था।

मेडिकल कालेज की इतनी बड़ी लापरवाही के चलते स्टाफ पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं वहीं कालेज के जिम्मदार लोग़ लापरवाह स्टाफ पर जाँच कर कार्य वाही की बात कह रहे हैं।

मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ एन सी प्रजापति का कहना है उन्होंने स्वयं वार्ड में जाकर इसकी जांच की है जहां ऑक्सीजन पाइप के निकट बने होल व खिड़की के पास से चूहे वार्ड में आ रहे थे, जिसकी मरम्मत कराकर चूहों के आने-जाने के सभी रास्ते बंद करा दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि आसपास में काफी खुला हुआ स्पेस और खेत इत्याद हैं। उन्होंने बताया कि मरीज के परिजन एवं तीमारदार वहां बैठकर भोजन इत्यादि करते हैं जिससे चूहे अक्सर वार्ड में आ जाते हैं। भविष्य में वार्ड और मरीजों के आसपास चूहे ना पहुंच सके इसके लिए रैट ट्रैप भी लगवाए जा रहे है। साथ ही इस मामले की जाँच करा कर लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्यवाही भी की जायेगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल मरीज बिल्कुल स्वस्थ है और शीघ्र ही उसको डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा।

Exit mobile version