Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दशहरा से पहले ‘रावण’ की मौत, सीता हरण से पहले मंच पर आई मौत

Ravan

Ravan

फतेहपुर। कल पूरे देश में बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न यानी दशहरा मनाया जाएगा, लेकिन इससे एक दिन पहले ही ‘रावण’ (Ravan) की मौत हो गई है। सुनने में थोड़ा अटपटा लग रहा होगा, लेकिन ये सच है। मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले का है।

यहां रामलीला में रावण (Ravan)  का किरदार निभाने वाले एक कलाकार की मंच पर ही एक्टिंग करते वक्त मौत हो गई। इससे पहले रामलीला के ‘लंका दहन’ एपिसोड के दौरान हनुमान का किरदार निभाने वाले 50 साल के शख्स की मौत हो गई थी।

रावण का किरदार निभाने वाले शख्स की उम्र 60 साल थी। डॉक्टरों ने उनकी मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट होना बताया है। मृतक शख्स का नाम पतिराम था, जो अयोध्या के ऐहर गांव में ‘सीता हरण’ का मंचन कर रहे थे।

इस दौरान उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता, वह मंच पर ही गिर गए। घटना के तुरंत बाद रामलीला आयोजकों ने तुरंत मंचन रोक दिया और पतिराम को अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कई सालों से रावण (Ravan) की भूमिका निभा रहे थे पतिराम

ऐहर गांव के ग्राम प्रधान पुनीत कुमार साहू ने बताया कि 60 साल के पतिराम कई सालों से रावण की भूमिका निभा रहे थे। उनके परिवार में पत्नी देवमती, दो बेटे और दो बेटियां हैं, जिनमें से एक की शादी हो चुकी है।

पांव पखार मातृशक्ति के सम्मान को सीएम योगी ने किया प्रतिष्ठित

पति की मौत के बाद से पत्नी-बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। रामलीला कमेटी ने पतिराम के परिवार वालों को आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया है।

Exit mobile version