बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। हालांकि वे अब फिल्मों की दुनिया से दूर हो गई हैं। लेकिन आज भी वे अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती हैं जो फैंस को काफी पसंद आती हैं। बता दे रवीना 90 के दशक की उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं जिनके लिए दुनिया आज भी दीवानी है। ऐसे में जब भी वो फैंस के लिए कुछ तस्वीरें या वीडियो साझा करती हैं तो वो झट से वायरल हो जाती हैं। इसी बीच रवीना एक बार फिर जबरदस्त सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल, इन दिनों रवीना परिवार के साथ मध्य प्रदेश में हैं और वहां वो नेशनल पार्क भी गई थीं जिसकी तस्वीरें और वीडियोज उन्होंने साझा की हैं।
रवीना ने अपने कैमरे में एक टाइगर को कैद किया। फोटोज और वीडियोज के साथ एक पोस्ट भी लिखी है और उन्होंने रोडकिलिंग का शिकार होने वाले जन जीवों को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने लिखा, ‘और अच्छे दिन ऐसे ही होते हैं! देर से शुरुआत की, लेकिन भाग्यशाली रहे क्योंकि हम मगधि गेट के माध्यम से पार्क में प्रवेश कर रहे थे तभी शानदार बाघ को छलांग लगाते और जंगल के दूसरे हिस्से में सड़क पार करते हुए देखा। सौभाग्य रहा कि ये ट्रक ड्राइवर इतने जिम्मेदार और सभ्य हैं कि बाघ को सम्मान दे रहे हैं और दूर ही ट्रक रोककर बाघ को सड़क पार करने दे रहे हैं।’
इंडियन आइडल 12 में पवनदीप को बराबर टक्कर दे रहीं हैं शन्मुख प्रिया
रवीना ने आगे लिखा, ‘सौभग्य से ये ट्रक ड्राइवर सम्मान के लिए पर्याप्त है और उन्हें एक सुरक्षित क्रॉसिंग के लिए स्थान देते हैं। हमारे बहुत से वन्यजीव इतने भाग्यशाली नहीं हैं, हम अपने सुंदर वन्यजीवों को रोडकिल में खो देते हैं। साथ ही उन्होंने एक तस्वीर और शेयर की है, जिसमें वो अपनी बेटी राशा और पति के साथ गाड़ी पर खड़े होकर सेल्फी लेती दिख रही हैं।