Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रवीना टंडन : लोकल अथॉरिटी के आशीर्वाद के बिना कोई भी ड्रग नहीं हो सकता सप्लाई

raveena tondon

रवीना टंडन

नई दिल्ली| सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद से बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर कई बड़ी जानकारी सामने आ रही है। कई सेलेब्स ने इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया है। अब रवीना टंडन ने इस मामले पर अपनी बात रखी है।

सुशांत केस में हो रही देरी पर बहन श्वेता ने जाहीर किया दुख, बोलीं- कितना समय लगेगा

रवीना टंडन ने ट्वीट किया, ‘लोकल अथॉरिटी के आशीर्वाद के बिना कोई भी ड्रग सप्लाई नहीं हो सकता। वो कई बड़ी मछलियां हैं जो बिना सवाल किए बह गईं। अगर जर्नलिस्ट, स्टिंग के जरिए सप्लायर्स तक पहुंच सकते हैं तो ये अथॉरिटीज क्यों नहीं उन्हें पकड़ सकते। सेलेब्स सॉफ्ट टार्गेट हो सकते हैं।’

रवीना ने आगे ट्वीट किया, ‘सप्लायर्स स्कूल, कॉलेज, पब के बाहर मिल जाते हैं। यंग लोगों की जिंदगी ना खराब करें’।

सुशांत राजपूत के पिता के वकील का बयान हुआ जारी, बोले- केस की जांच भटक गई है

रवीना टंडन ने कुछ दिनों पहले ट्वीट कर लिखा था, ‘समय आ गया है सफाई करने का। बहुत शुक्रिया। युवा और आने वाले युवाओं को मदद मिलेगी। यहां से शुरू करें, पक्का, और फिर सभी सेक्टर्स की जांच करें। इसे जड़ से उखाड़कर खत्म कर दें। यूजर्स, डीलर्स और सप्लायर्स सभी को सजा दें। उन बड़े लोगों को भी सबक सिखाएं जो आंखे बंद करके लोगों को बर्बाद कर रहे हैं।’

Exit mobile version