नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस पर अपनी राय खुलकर रख रही थीं। अब जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है कि एक्टर का केस सीबीआई के हाथ में सौंप दिया जाए तो रवीना टंडन काफी खुश हैं। ईटाइम्स से बातचीत में रवीना टंडन ने कहा कि मुझे खुशी हैं कि केस सीबीआई को सौंप दिया जा चुका है।
यूपी में गांवों की तरफ बढ़ा कोरोना, इन पांच जिलों में तेजी से बढ़े कंटेनमेंट जोन
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने रिएक्ट किया है। अनुपम खेर, कंगना रनौत, संजना सांघी, कृति सैनन, अंकिता लोखंडे, रोहित रॉय, जरीन खान, काम्या पंजाबी, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन और अदिती के अलावा कई लोग शामिल रहे।
आमिर खान की चुप्पी पर कंगना ने साधा निशाना, कह दी ये बात
इससे पहले सुशांत की करीबी भांजी मल्लिका सिंह ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर गुलशन मामा को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा कि जहां चाह, वहां रहा, हर मुश्किल के बाद लिया गया एक कदम। आपकी आत्मा को शांति मिले, गुलशन मामा हम सब आपके लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे हैं। हर हर महादेव। केस सीबीआई के हाथ में आ चुका है।