नई दिल्ली। रवीना टंडन पिछले कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश के मनाली में हैं। वे यहां एक वेब सीरीज की शूटिंग के सिलसिले में हैं। काम से वक्त निकालकर रवीना टंडन यहां की ठंडी वादियों का आनंद लेती देखी गईं। उन्होंने अपने इंस्टग्राम पर कई तस्वीरें साझा की हैं।
सास के बारे में काजल अग्रवाल ने पोस्ट लिखकर कही ये बात
तस्वीरों में रवीना, शाहरुख खान स्टाइल में बाहें फैलाए पोज दे रही हैं। इस दौरान उन्होंने नेवी ब्लू रंग की वूलेन ड्रेस पहनी है। साथ ही बूट्स उन पर खूब फब रहे हैं। तस्वीरों को साझा करते हुए रवीना ने कैप्शन में शाहरुख खान का जिक्र किया है।
रवीना लिखती हैं कि खूबसूरत हिमाचल की पहाड़ियों के बीच ‘स्विट्जरलैंड का शाहरुख’ अंदाज में। ब्यूटीफुल इंडिया से मुझे प्यार है। ये देश है मेरा।‘
कुछ दिन पहले रवीना ने मनाली और उसके आस पास सैर की। घाटी में खराब मौसम के चलते उनके वेब सीरीज की शूटिंग कई बार रोकनी पड़ी, जिसके बाद रवीना घूमने के लिए निकल पड़ीं। रवीना ने ढुंगरी स्थित माता हिडिंबा के मंदिर में मत्था भी टेका। उन्होंने बर्फ में अपने परिचितों संग यादगार पल बिताए।
फिल्मों की बात करें तो रवीना साउथ के सुपरस्टार यश के साथ फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में दिखाई देंगी। फिल्म में उनके साथ अभिनेता संजय दत्त भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। रवीना लंबे समय बाद फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं। इसके अलावा वह डांस रियलिटी शो नच बलिए 9 में बतौर जज नजर आई थीं।