छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) अब पर्दे की दुनिया से दूर हैं लेकिन उनका चर्चों में रहना लाजमी हैं। आज हम बात कर रहे हैं उनके और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की सुपरहिट फिल्म ‘मोहरा’ का आइकॉनिक गाना ‘टिप-टिप बरसा पानी’ (Tip Tip Barsa Paani) कई मौकों पर और कई लोगों के जरिए रीक्रिएट किया जाता है। हालांकि, रवीना टंडन ने 46 साल की उम्र में भी ये बात साबित कर दी है कि उनसे बेहतर इस गाने पर कोई भी परफॉर्म नहीं कर सकता है। रवीना टंडन डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने 3’ (Dance Deewane 3) के मंच पर एक बार फिर पानी में आग लगाती नजर आई हैं।कलर्स टीवी ने ‘डांस दीवाने 3’ (Dance Deewane 3) के अपकमिंग एपिसोड का तड़कता-भड़कता प्रोमो रिलीज किया है। जिसमें रवीना टंडन थ्री-पीस येलो ड्रेस में स्टेज पर आग लगाती देखी जा रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने कानों में झुमका और बालों को खुला रखा है, जिसने उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा दिया है।
‘टिप-टिप बरसा पानी’ के सिग्नेचर स्टेप्स जब रवीना टंडन स्टेज पर करती हैं, तो जजेस समेत कंटेस्टेंट्स भी झूम उठते हैं। इतना ही नहीं शो के होस्ट राघव जुयाल रवीना के साथ डांस कर पागल होते देखे जा रहे हैं। रवीना टंडन स्पेशल प्रोमो वीडियो को अबतक इंस्टाग्राम पर 1 लाख 85 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही फैंस कमेंट सेक्शन में रवीना को डांसिंग शो पर देखने के लिए एक्साइटमेंट जाहिर करते नजर आए हैं।
खतरों के खिलाड़ी 11 के कंटेस्टेंट का एयरपोर्ट पर कुत्ते ने किया स्वागत
प्रोमो में रवीना टंडन की टोन्ड बॉडी और एब्स भी देखने को मिले हैं। जिसपर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,’मैम इस उम्र में एब्स… मेरी तो नजरें ही नहीं हट रहीं।’ दूसरे ने लिखा है,’वाह क्या एब्स हैं।’ साथ ही रवीना के फैंस ने दिल खोलकर हार्ट और फायर वाले इमोजी ड्रॉप किए हैं। बता दें कि, रवीना टंडन कोरोना काल में काफी सक्रिय रही हैं। एक्ट्रेस ने ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कराने, लोगों के स्वास्थ के लिए कचरा हटाने और बारिश में भीगते डॉगी का रेस्क्यू कराने जैसे कई नेक काम किए हैं।